नमन है मेरे गुरुवर -केवरा यदु मीरा

डॉ. राधाकृष्णन जैसे दार्शनिक शिक्षक ने गुरु की गरिमा को तब शीर्षस्थ स्थान सौंपा जब वे भारत जैसे महान् राष्ट्र के राष्ट्रपति बने। उनका जन्म दिवस ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

“शिक्षक दिवस मनाने का यही उद्देश्य है कि कृतज्ञ राष्ट्र अपने शिक्षक राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन के प्रति अपनी असीम श्रद्धा अर्पित कर सके और इसी के साथ अपने समर्थ शिक्षक कुल के प्रति समाज अपना स्नेहिल सम्मान और छात्र कुल अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सके।

गुरु शिष्य

नमन है मेरे गुरुवर -केवरा यदु मीरा

शिक्षक ईश समान है, कर गुरु का सम्मान।
अक्षर अक्षर जोड़ कर,बाँटे जो नित ज्ञान।
बाटे जो नित ज्ञान,शिष्य को योग्य  बनाते।
ज्ञान ज्योति ले हाथ,सदा सत राह दिखाते।
मात पिता  भगवान,बने बच्चों का रक्षक।
नमन  करें सौ बार,ब्रम्ह का रुप है शिक्षक ।।

गुरुवर तुमको है नमन, चरणों में शत बार।
झोली भरदो ज्ञान से, मैं मति मंद गँवार।
मैं मति मंद गँवार,चरण में हमको लेना।
उर में भर दो ज्ञान,उज्जवल राहें देना ।
हो मेरे भगवान, मात पितु हो तुम दिनकर।
शत शत बार प्रणाम, चरण में मेरे गुरुवर।।

गुरुवर ब्रम्हा  रूप है,गुरु ही विष्णु महेश।
भवसागर से तारते, हरे शिष्य के क्लेश।
हरे शिष्य के क्लेश,गुरूवर है सुख दाता।
दिखलाते सद् राह,बनकर भाग्य विधाता।
दया धर्म उपकार,सिखाते हैं वो प्रभुवर।
शीश धरूँ नित पाँव, नमन है मेरे गुरुवर।।

केवरा यदु “मीरा “
राजिम

Leave a Comment