#poetryinhindi,#hindikavita, #hindipoem, #kavitabahar
देर एक झोंके की
दीया फिर बुझ जाएगी।
ना तू बचेगा ना हम बचेंगे
कल का दौर आज ही गुजर जाएगी।
यही संदेशा लेकर आ
ताज सा कंगूरा बना जाए ।
इस कोरे कागज धरा पर
अपनी अस्तित्व की हाजिरी लगा जाएं ।
अनोखी करतूतें हमारी
जन जन को पाठ पढ़ाएगी
तब सच्चा साकार सपने अपने
दाह प्रज्वलित कर जाएगी.
मनीभाई ‘नवरत्न’,छत्तीसगढ़,