वो सैनिक हो गया शहीद सीमा पर अपना कर्तव्य निभाते-निभाते सिर्फ वही शहीद नहीं हुआ शहीद हो गई सदा के लिए एक घर की खुशियाँ शहीद हो गया दूधमुंहे नवजातों के सिर का साया शहीद हो गई बूढ़े मां-बाप की बुढा़पे की लाठी शहीद हो गई उन राजनेताओं की शर्मो-लाज जो शहीद की अंतेष्ठी में भी साध रहे हैं वोट-बैंक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.