Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नाम -नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
जन्मतिथि-04 अक्टूबर,1976
जन्मस्थान- अविभाजित मध्यप्रदेश जिला ग्राम बिलासपुर धोबघट्टी;वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य का मुंगेली जिला।
शिक्षा-प्रारंभिक शिक्षा गाँव में, मिडिल स्कूल सुकली, हाई स्कूल बैगाकापा, हायर सेकंडरी छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बिलासपुर; स्नातक-सी एम डी कॉलेज बिलासपुर, स्नातकोत्तर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय,रायपुर;
एम ए - दर्शनशास्त्र1999(स्वर्णपदक),हिन्दी 2005
कार्यक्षेत्र- केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में टीजीटी हिन्दी एवं पीजीटी हिंदी के पद पर 2004 से 2017 तक (13 वर्ष) अध्यापन कार्य।
सम्प्रति- 2017 से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सहायक प्राध्यापक के पद पर अध्यापनरत
उपलब्धि- एम ए दर्शनशास्त्र में स्वर्णपदक, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा गुरूपरम सम्मान, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री द्वारा सी बी एस ई परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रशस्ति पत्र, राष्ट्रीय स्तर के कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता,मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित।
साहित्यिक कार्य-विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।कविता लेखन एवं लघुकथा लेखन रुचि।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.