बापू ने ये राह दिखाई
मत रुकना, जीवन में भाई,
कितनी भी बाधाएं आएं,
कठिन डगर चले रघुराई,
बापू ने ये राह दिखाई…
सत्य, अहिंसा उनके मंतर,
राह में बढ़ते रहो कलन्दर,
पार करेगा गहरी खाई,
बापू ने ये राह दिखाई…
दुश्मन को भी प्यार सिखाया,
नफरत को भी गले लगाया,
राम राज का सबक सिखाया,
हर ली सबकी पीर पराई,
बापू ने ये राह दिखाई…..
पापी को दिल से अपनाया,
देश प्रेम का पाठ पढ़ाया,
बिना खड्ग के लड़ी लड़ाई,
बापू ने ये राह दिखाई
मनीष शुक्ल