मैंने माँ से पूछा? वंशिका यादव

माँ बेटी

आज मैने माँ से पूछा कि क्या आप बिस्तर लगाते वक्त अब भी याद करती हैं?तो माँ ने कहा मेरे बच्चे जल्दी घर आजा मुझे तेरी याद आती है।

आज मेरी आँखे नम थी, और गला कुछ रुंधा सा था,क्योंकि मैं आज रोयी थी।तब शाम को मैने मम्मी को फोन किया और पूछा कि आप कैसे हो?माँ का अगला सवाल मुझसे था, चल तु बता तु रोयी क्यों है?
मैंने माँ से पूछा? गद्य,वंशिका यादव

इस रचना को शेयर करें

0 thoughts on “मैंने माँ से पूछा? वंशिका यादव”

  1. वंशिका यादव अनुष्का (अनू)

    Vo comment kare jo apni maa se pyaar karte hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top