भारत है आने वाले कल का आगाज़ – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

भारत है आने वाले कल का आगाज़ – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

tiranga

भारत है आने वाले कल का आगाज़
जिसके सर पर होगा
भविष्य की दुनिया का ताज
पलती है जहां संगीत की संस्कृति
घुंघरुओं की आवाज़ पर
जहां मूक भी मधुर वाणी में
गाते हैं आलाप सुनकर
कथा यहाँ की निराली है
हर छटा यहाँ की निराली है
संस्कारों की पुण्य भूमि यह
दुनिया की शान मात्रभूमि यह
भारत का अर्थ इसके सत्य में है
जीता है भारत
हर भारतीय के कर्म में
सुदामा – कृष्ण की दोस्ती के
किस्से यहाँ पलते हैं
राम – हनुमान की भक्ति के
सत्य यहाँ खिलते हैं
गौतम – नानक की पुण्यभूमि यह
यहाँ गली – गली में आलाप इनके सुनते हैं
पावन जिसकी नदियों के घाट हैं
बुलाते हम सबको मंदिर – मस्जिद के द्वार हैं
त्योहारों की छटा की बात मत पूछो यारों
यहाँ राम और रहीम खाते एक थाल हैं
मुस्कुराती यहाँ चारों ओर हरियाली है
अपनी ओर खींचती यहाँ हर धर्म की डाली है
पवित्रता इस धरा की निराली है
पूजे जाते साधु- संत और यहाँ पीर हैं
पत्थर भी पूजे जाते यहाँ
धर्मपूर्ण धरा यह विश्व में निराली है
भारत है आने वाले कल का आगाज़
जिसके सर पर होगा भविष्य की दुनिया का ताज

Leave a Comment