राधिका छंद [सम मात्रिक] विधान – इसके प्रत्येक चरण में 22 मात्रा होती हैं, 13,9 पर यति होती है, यति से पहले और बाद में त्रिकल आता है, कुल चार चरण होते हैं , क्रमागत दो-दो चरण तुकांत होते हैं l
![राधिका छंद [सम मात्रिक] कैसे लिखें 1 hindi sahityik class || हिंदी साहित्यिक कक्षा](/wp-content/uploads/2020/11/hindi-sahityik-class-594x600.jpg)
उदाहरण :
मन में रहता है काम , राम वाणी में,
है भारी मायाजाल, सभी प्राणी में l
लम्पट कपटी वाचाल, पा रहे आदर,
पुजता अधर्म है ओढ़, धर्म की चादर l
– ओम नीरव