जलती धरती/ रितु झा वत्स

JALATI DHARATI

जलती धरती/ रितु झा वत्स

JALATI DHARATI
JALATI DHARATI

विशुद्ध वातावारण हर ओर
मची त्रास जलती धरती धूमिल

आकाश पेड़ पौधे की क्षति हो
रही दिन रात धरती की तपिश

कर रही पुकार ना जाने
कब बरसेगी शीतल बयार प्लास्टिक

की उपयोग हो रही लगातार 
दूषित हो रही हर कोना बदहाल

जलती धरती सह रही प्रहार
सूख रही कुंवा पोखर तालाब

बूंद भर पानी की धरती को
तलाश प्रकृति के बीच मची ये

कैसा हाहाकार जलती धरती
धूमिल आकाश बढ़ रही ये

हरपल हुंकार धरती की पीड़ा
स्नेहिल उद्गार मानव पर सदैव

बरसाते दुलार उठो मनुज स्वप्न से
सुनने धरती की पुकार

श्यामल सुभाषित धरती सह
रही कितनी अत्याचार “

रितु झा वत्स
बिहार जिला-सुपौल

इस रचना को शेयर करें
Scroll to Top