जल संरक्षण पर कविता

जल संरक्षण पर कविता

आओ जल की तलाश करें,
जीवों के लिए खास करें ।
इसकी महत्ता को पहचानें,
जल बचाने की बात करें ।

आओ नल टोटी को बंद करें,
जरूरत तक ही उपयोग करें।
जल संरक्षण के बारे में,
मिलकर यह संवाद करें।

आओ मानव कर्म करें,
फल की चिंता न करें ।
अपना कर्तव्य चलो निभाएं,
जल संरक्षण पर अभियान चलाएं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचनाकार – डिजेन्द्र कुर्रे“कोहिनूर”
पीपरभवना,बलौदाबाजार (छ.ग.)
मो. 8120587822

1 Comment

  1. Chandramohan Kisku

    मानव को सुन्दर और अति आवश्यक सन्देश और आह्वान करती एक कविता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *