कोरोना को मिलकर हराना हैैं – प्रियांशी मिश्रा

कोरोना को मिलकर हराना हैैं

कोरोना वायरस
corona

कोरोना एक महामारी है,
जिससे लड़ाई अभी जारी है।
कोरोना को मिलकर हराना हैै,
तो कुछ जरूरी टेस्ट कराना है।

गाइडलाइंस का पालन करना है।
वायरस से बिलकुल नहीं डरना है।
कोरोना का टीका लगवाना ज़रुरी हैं,
सबसे अच्छा उपाय दो गज दूरी है।

हाथ धोकर कीटाणु भगाना है,
और मुंह पर मास्क भी लगाना है।
वृक्ष अधिक से अधिक लगाना है,
फिर से आक्सीजन लेवल बढ़ाना है।

हर चीज को करना सैनिटाइज है,
इससे नहीं होना हमें प्रेशराइज है।
नहीं मिलाना हमें किसी से हाथ ।
बस सब कुछ दिन की ही तो बात ।

बेमतलब बाहर नहीं जाना है,
सबको भी यही समझाना है,
इस संकट में खुद को बचाना है,
और अपनों को भी बचाना है।


प्रियांशी मिश्रा
उम्र:,16

0 thoughts on “कोरोना को मिलकर हराना हैैं – प्रियांशी मिश्रा”

Leave a Comment