कोरोना को मिलकर हराना हैैं
कोरोना एक महामारी है,
जिससे लड़ाई अभी जारी है।
कोरोना को मिलकर हराना हैै,
तो कुछ जरूरी टेस्ट कराना है।
गाइडलाइंस का पालन करना है।
वायरस से बिलकुल नहीं डरना है।
कोरोना का टीका लगवाना ज़रुरी हैं,
सबसे अच्छा उपाय दो गज दूरी है।
हाथ धोकर कीटाणु भगाना है,
और मुंह पर मास्क भी लगाना है।
वृक्ष अधिक से अधिक लगाना है,
फिर से आक्सीजन लेवल बढ़ाना है।
हर चीज को करना सैनिटाइज है,
इससे नहीं होना हमें प्रेशराइज है।
नहीं मिलाना हमें किसी से हाथ ।
बस सब कुछ दिन की ही तो बात ।
बेमतलब बाहर नहीं जाना है,
सबको भी यही समझाना है,
इस संकट में खुद को बचाना है,
और अपनों को भी बचाना है।
प्रियांशी मिश्रा
उम्र:,16
Good
Keep it up
Nice Priyanshi
Nice very nice
Very nice…
bahut acche
अच्छा प्रयास है
Nice
Very nice beta
Super think
Superbbb lines related COVID-19..
Good
Nice
Keep it up
nice
Nice
Good
Very nice 👌
nice
Very nice
Good
Good