मैं उड़ता पतंग मुझे खींचे कोई डोर

मैं उड़ता पतंग मुझे खींचे कोई डोर

मैं उड़ता पतंग ….मुझे खींचे कोई डोर।
तेरी ही ओर।।
मेरा टूट न जाए धागा।
भागा ….भागा…भागा ….मैं खुद से भागा।
जागा.. जागा….जागा.. कभी सोया कभी जागा ।
कुछ ख्वाहिशें हैं ,कुछ बंदिशें हैं।
पग-पग में देखो साजिशें है ।
जिसने जो चाहा है कब वो पाया है ।
पल पल में तो मुश्किलें है ।
यह किस्मत का कोई धनी ,तो कोई अभागा।
भागा… भागा… भागा.. मैं खुद से भागा ।
जागा …जागा ..जागा. कभी सोया कभी जागा ।
कभी धूप सी तो कभी छांव है ।
जिंदगी खेलें यहां हर दांव है ।
दिल तो चाहे शहर ,पर छूटे ना गांव है।
कशमकश में पड़े यहां मेरे पांव है।
फिर समझा लूं ,तपे सोना ,पाकर सुहागा।
भागा …भागा …भागा …मैं खुद से भागा ।
जागा ..जागा ..जागा ..कभी सोया कभी जागा।।

  • मनीभाई नवरत्न

मनीभाई नवरत्न

यह काव्य रचना छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना ब्लाक क्षेत्र के मनीभाई नवरत्न द्वारा रचित है। अभी आप कई ब्लॉग पर लेखन कर रहे हैं। आप कविता बहार के संस्थापक और संचालक भी है । अभी आप कविता बहार पब्लिकेशन में संपादन और पृष्ठीय साजसज्जा का दायित्व भी निभा रहे हैं । हाइकु मञ्जूषा, हाइकु की सुगंध ,छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन , चारू चिन्मय चोका आदि पुस्तकों में रचना प्रकाशित हो चुकी हैं।

Leave a Reply