Blog

  • शीर्षक – मेरा प्यार( हिंदी कविता) रचयिता सुशील कुमार राजहंस

    शीर्षक – मेरा प्यार ( हिंदी कविता)

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    बात हमारी सुना रहा हूं , इस नये जमाने को ।
    किन हालातों से हूं गुजरा , पल भर तुझे पाने को ।
    अपने तजुर्बे की पन्नों में लिखी , दास्तां सुनाता हूं ।
    सीने में थमती सांस की , व्यथा का हाल बताता हूं ।
    एक लड़की सुशील भोली सी ,
    जिसकी प्रीत बिना रह नहीं पाता हूं ।
    जिसके एहसास का हर लम्हा ,
    मस्ती में झूम झूम कर बिताता हूं ।
    फिल्मी दुनियां से जरा हट कर ,
    उनसे हमारी पहली मुलाकात थी ।
    अदाकारी और करामात से पिरोयी ,
    वाकई सबसे अनोखी उनमें बात थी ।
    मंत्र मुग्ध कर दे हर शक्स को वो ,
    सादगी की ऐसी सौगात थी ।
    जानती थी प्यार से जीतना लोगों को ,
    हमारी तो एक वही कायनात थी ।
    कमबख्त वो वक़्त , उन पर नजर जो मेरी पड़ी ।
    इजहार ए मोहब्बत की थी , ये शुरुआती कड़ी ।
    परिणाम की चिंता और भय थी , उलझन की घड़ी ।
    जब उसने भी कहा हां , तब मिली मुझे सुकून बड़ी ।
    तब होने लगी जान पहचान , बढ़ने लगी बात आगे ।
    कल्पनाओं में लिप्त मन , बुनने लगा प्रेमरस के धागे
    न देखकर हमें वो मुस्कान देते ,
    नहीं अपनी मधुर वाणी की तान देते ।
    घमंडी और मगरूर होती वो ,
    तब उनसे हम अनजान होते ।
    किन्तु वो तो थीं अमृत की मधु प्याला ,
    जिसे पाने को हम अपनी जान दे देते ।
    हमें न कोई तकलीफ , न हुई कोई गम ।
    मनमौजी थे , खुशी से उछल पड़े हम ।
    थी चंचल सी जिन्दगी में , सुखद भरी हमारी राहें ।
    उम्मीदों की किरण खड़ी थी , आस में फैलाए बाहें ।
    और शायद !
    इसी आवारगी में ही तो , ईश्क की शुरुआत होती है
    मन में उठती भावनाओं की , दिन रात बात होती है ।
    कभी इनकार तो कभी तकरार होती है ।
    त्याग और जिम्मेदारी से भी प्यार होती है ।
    जैसे जैसे समय गुजरा ,
    बचपना खत्म जवानी आ गयी ।
    यौवन का उभरता आकर्षण ,
    कयामत सी ला गयी ।
    हां चाहूँ की वो मुझे देखती रहे , मैं उसे देखता रहूं ।
    थम जाये पल यूं ही , न वो कुछ कहे न मैं कुछ कहूं ।
    मैं रोज उसकी यादों की गहराई में ,लीन हो जाता हूं ।

    अपनों के मेले में अकेला मैं, उससा मीत न पाता हूं ।

    अक्सर स्वप्न तब छलते हैं , मोह के धागे बदलते हैं ।

    घबराती, कांपती,शरमाती रूह , बेचैन हो मचलते हैं
    तब कातिल निगाहें , स्नेह सागर में डूब जाती है ।
    खुलकर उनकी बाहों में , कसकर सिमट जाती है ।
    जुल्फें जब उसकी, मेरे अधरों पर आती है ।
    सारी इंद्रियां लूट के, मदहोश कर जाती है ।
    तभी मन भ्रमर का हंगामा , खता से पहले रूक जाता है ।
    अनमोल जज्बात , फरेब के जाल से ऊब जाता है ।
    मुझे प्रेम में , घिनौने खेल खेलना नहीं आता है ।
    लालसा और वासना का , तालमेल नहीं खाता है ।
    मुझे खुद को , तूझपर अर्पण करना आता है ।
    ऐसा ही तेरे मेरे प्रीत का , जन्मों तक नाता है ।
    लैला मजनूं की इतिहास , प्यार का सच बताती है ।
    गर समझ सको रिश्ता , विश्वास का मोल जताती है ।
    लोगों को करने दो , जग के रस्मों रिवाजों की बाते ।
    प्यार तो दोनों ओर से पलता है , देकर पवित्र नाते ।
    मेरा प्यार न कभी पुराना था , और न अब पुराना है ।
    मुझे तो इस अथाह प्रेमकोश की , दवा चुराना है ।
    मत पूछ मेरा ये दिल , तेरा कितना बड़ा दिवाना है ।
    मन का दर्पण देख कभी , जिसमें तेरा ही ठिकाना है
    कब तक यूं ही चलेगा , जिन्दगी का रूठना मानना ।
    घुटन और प्यास की आदत का , ये घाव छिपाना ।
    नहीं आता मुझे ,प्यार की सीमा को व्यक्त कर पाना ।

    नामुमकिन सी उलझी जिन्दगी की ,पहेली सुलझाना
    जरूरी है हकीकत की बुनियाद से , अस्तित्व पाना ।

    भौतिक चैन और अश्लील नजरिए का ,ढोंग हटाना
    खत्म हो जाये यह जिस्म ,तब सब खत्म हो जायेगा
    पागल प्रेम आखिर , आजाद हो राहत से सो पायेगा
    ये कैसी दुर्दशा है मेरी , पीड़ा में भी दुआ दे जाता हूं ।
    मैं भी रोते ,टूटते हुए , आस का दीपक जलाता हूं ।
    उसे भुलाने की कोशिश में , ज्यादा करीब पाता हूं ।
    उसकी चाहत के रंग में , सदा के लिए रंग जाता हूं ।
    चिंता और जिद के आगे , जोर किसका चला है ।
    इसी उत्तेजना के कारण ही तो , रुसवा पला है ।
    भले बेशर्म हूं , पर जमीर मेरी अभी मरी नहीं ।
    कायम हूं अपने वादे पर , ये कोई मसखरी नहीं ।
    काश !
    तुम भी मुझे इस हद तक , प्यार करती होगी ।
    मेरे जैसा हाल , ख्याल ,तुम भी महसूस करती होगी।

    रचयिता सुशील कुमार राजहंस

  • प्रेरणा दायक कविता – हम मस्तों में आन मिले

    प्रेरणा दायक कविता
    प्रेरणादायक कविता

    प्रेरणा दायक कविता – हम मस्तों में आन मिले


    हम मस्तों में आन मिले, कोई हिम्मतवाला रे,
    दल बादल-सा निकल चला यह दल मतवाला रे।
    हम मस्तों में आन मिले, कोई हिम्मतवाला रे।


    बिजली-सी तड़पन नस-नस में, आज नहीं हम अपने बस में,
    बहुत दिनों अन्याय का हमने बोझ सम्भाला रे।
    हम मस्तों में आन मिले, कोई हिम्मतवाला रे।


    तूफानों से टक्कर लें हम, पर्वत के दो टूक करें हम,
    नये रक्त में लहर ले रही, जीवन ज्वाला रे।
    हम मस्तों में आन मिले, कोई हिम्मत वाला रे।

    प्रेरणा दायक कविता

  • कोविड 19 हिंदी कविता

    कोविड 19 हिंदी कविता

    कोरोना वायरस
    corona

    हे ईश्वर तेरे बच्चों पर, कैसा संकट छाया है?
    हर ओर बेबसी बदहाली का कैसा काला साया है?
    है त्राहि त्राहि ये धरा कर रही क्यों ऐ मालिक?
    क्यों आसमान ने सूक्ष्म गरल ये बरसाया है?

    जनमानस के मस्तिष्क पटल पर खौफ बड़ा है।
    हर गली सड़क पर यम का सेवक सजग खड़ा है।
    छोटी सी चूक अचूक व्याधि जो ले आती है,
    लेती मनुष्य का इम्तेहान वह बहुत कड़ा है।

    पहचाने से चेहरे जो हर दिन मिल जाते थे।
    वो घर की चारदीवारी में पाए जाते हैं।
    जब कोई घर की चौखट पर दस्तक देता है,
    दरवाज़ों के पीछे तब सारे हिल जाते हैं।

    अपनों का ध्यान जिसे रखना है इस बेला में,
    अपनों से दूर उसे खुद को करना पड़ता है।
    जब साथ चाहिए कठिन घड़ी में प्रिय:जनों का,
    तब वो संघर्ष अकेले ही करना पड़ता है।

    जो स्वास्थ्यलाभ घर में ले ले वो भाग्यवान है।
    बाहर का मंज़र मायूसी का इक मचान है।
    जिसपर जर्ज़र सी सीढ़ी ज्यों त्यों टिकी हुई है,
    चढ़ने वाले को रहना हर पल सावधान है।

    ना बिस्तर है ना प्राणवायु ना वेंटीलेटर,
    हर ओर बदहवासी और हाहाकार मचा है।
    पैसों से प्राण बचाना लगभग नामुमकिन है,
    मानव में मानवता का गुण भी कहाँ बचा है?

    धिक्कार उन्हें जो ढूंढ रहे विपदा में अवसर।
    पैसों में जो इंसान की जाँ को तौल रहे हैं।
    क्या वो मनुष्य कहलाने के लायक भी हैं जो,
    गिद्धों से भी बदतर ढंग से यूं नोच रहे हैं।

    ना सरकारें हैं ना जन प्रतिनिधि ना मंत्री जी हैं,
    इक सिस्टम है जो खड़ा हुआ लाचार लचर है।
    सुनते थे भारत विश्व का मार्ग प्रशस्त करेगा,
    उस भारत की सम्पूर्ण विश्व में झुकी नज़र है।

    कुछ करना है हमको तो आओ इतना कर लें,
    घर में रह लें कुछ दिन नियमों का पालन कर लें।
    जितना हो पाए इक दूजे की मदद करें सब,
    दिल में जितनी भी दूरी हो आओ सब भर लें।

    सब साथ लड़ें तो जीत हमारी निश्चित होगी,
    दृढ संकल्पों के आगे ये भी नहीं टिकेगा।
    जब अच्छा वक़्त नहीं रह सकता सदा की खातिर,
    यह बुरा वक़्त भी बहुत जल्द धरती से हटेगा।

    ~ सुमित श्रीवास्तव

  • कुछ ले दे के साब ( व्यंग्य ) – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

    कुछ ले दे के साब ( व्यंग्य ) – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

    kavita

    “कुछ ले दे के साब “ हमारे देश की यह एक असांस्कृतिक परम्परा अब एक सांस्कृतिक परम्परा के रूप में अपनी जड़ें जमा चुकी है | “कुछ ले दे के साब “ एक नारा नहीं है | यह मुसीबत से बचने का एक नायाब तरीका है जो सदियों से भारत देश की पावन भूमि पर पनपता और पलता रहा है | इस विचार को अब संस्कृति के विस्तार के एक अंग के रूप में देखा जाता है | “कुछ ले दे के साब “ जीवन के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में एक मन से और पूर्ण एकता के साथ अपना लिया गया है |

    यह अब हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में एकमत से अंगीकार कर लिया गया है | एक बात और बता दूं आपको , इसके शिकार होने वालों में गरीब जनता और माध्यम वर्ग के लोग विशेष रूप से शामिल हैं | चूंकि उच्च स्तर के वर्ग के लोगों को राजनीतिक संरक्षण की वजह से बचने का अवसर प्राप्त हो ही जाता है | इसका अर्थ यह नहीं कि उनके राजनीतिक रिश्ते प्रगाढ़ हैं अपितु वे अपने द्वारा पार्टी को दिए गए चंदे को समय – असमय भुनाते रहते हैं |

    ये रिश्ते अप्रत्यक्ष रूप से पनपते हैं जो काफी बड़ी – बड़ी डीलों से गुजरकर पूरा होता है | कहीं पेट्रोल पंप खोलना हो, कोई नया उद्योग लगाना हो , कही न मल्टी स्टार होटल बनाना हो , गाड़ी का लाइसेंस बनवाना हो, सरकारी जमीन हथियाना हो, सड़क निर्माण का ठेका लेना हो, एअरपोर्ट ठेके पर लेना हो या फिर इसी तरह का कोई और बड़ा काम करवाना हो तो उसके लिए आपको तो पता ही है “ कुछ ले दे के साब “ कहना है और हो गया आपका काम |


    जीवन के हर कदम पर , हर स्तर पर हम देखते हैं कि “ कुछ ले दे के साब “ यह जुमला या कहें तो डायलाग याद करके ही घर से निकलना होता है | जिन्हें यह डायलाग याद नहीं होता वो बेचारे एक दो बार तो चालान के रास्ते से गुजर लेंगे किन्तु तीसरी बार उन्हें भी यह “ कुछ ले दे के साब “डायलाग याद हो ही जाता है | आपको एक मित्र के जीवन का एक संस्मरण सुना रहा हूँ | हरियाणा से हमारा मित्र कार पर सपरिवार सवार होकर हिमाचल के लिए प्रस्थान करता है |

    रात के दो बजे हैं सुनसान सड़क पर दूर – दूर तक कोई नहीं | इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश में वे एक पीली बत्ती वाले चौक को पार कर आगे बढ़ते हैं | थोड़ी ही दूर पर पेड़ों की झुरमुट से दो वर्दीधारी अचानक से प्रकट होते हैं और पीली बत्ती क्रॉस करने को लेकर चालान काटने का नाटक करते हैं | हमारा मित्र भी कुछ कम समझदार नहीं है | वह स्थिति को भांप लेता है और ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए वह सीधी भाषा में कह देता है “ कुछ ले दे के साब “ | बात पांच सौ में पक्की होती है दोस्त जेब में रखे 100 – 100 के चार नोट की पुंगड़ी बनाकर वर्दीधारी को पकड़ा गिनने का मौका भी नहीं देता है और 100 की गति से वहां से निकल लेता है | इसे कहते है समझदारी |


    मुझे अपना भी एक संस्मरण याद आ रहा है | बात यह है कि मैं अपनी धर्मपत्नी से साथ डॉक्टर से मिलकर लौट रहा था रास्ते में मुझे सड़क क्रॉस कर आर टी ओ ऑफिस जाना था | किसी के कहने पर मैंने बीच से एक रास्ते से होकर आर टी ओ ऑफिस तक पहुँचने की सोची | किन्तु कैसे ही मैंने बीच का रास्ता क्रॉस किया एक वर्दीधारी मेरी मोटर साइकिल के सामने प्रकट हो गया और कहने लगा कि जनाब आप गलत रास्ते पर आ गए हैं चालान कटेगा | सो मामला “ कुछ ले दे के साब “ पर आकर टिक गया | बात तीन सौ रुपये पर आकर सिमट गयी और हम अपने गंतव्य की ओर बढ़ चले |

    इसी तरह आप सभी के जीवन के कुछ न कुछ संस्मरण अवश्य ही होंगे जहां “ कुछ ले दे के साब “ वाली स्थिति पैदा हुई होगी और मामला “ कुछ ले दे के साब “ पर आकर ही सलटा होगा | जब से नया यातायात कानून लागू हुआ है तब से वर्दीधारियों की चाँदी न कहते हुए कहना चाहूंगा कि उनकी तो डायमंड हो गयी है अब 500 से नीचे बात बनती ही नहीं | हमारे पहचान की एक महिला बता रही थीं कि उनके साथ भी ऐसी ही “ कुछ ले दे के साब “ वाली घटना हुई | मामला तो निपट गया पर उन्होंने उस वर्दीधारी से पूछा भैया आप महीने में कितना निकाल लेते हो | बीस हजार तो हो ही जाता होगा | वर्दीधारी का जवाब उसे भीतर तक हिला गया जब उसने कहा कि आप किस दुनिया में हैं यहाँ तो महीने का टारगेट दो लाख से कम नहीं होता |


    अभी पीछे एक घटना ने सबको हिला दिया था जब एक व्यक्ति के संस्कार के समय अचानक पूरी की पूरी छत लोगों के सिर पर गिर गयी और करीब 25 लोगों का वहीँ संस्कार कर दिया गया | जांच हुई तो पता चला कि “ कुछ ले दे के साब “ के माध्यम से ही छत का निर्माण हुआ था | यह भी सत्य सामने आया कि अधिकारी को 28 प्रतिशत दिया गया था | अब आप ही सोचिये इस देश का क्या होगा जब ……………|


    “ कुछ ले दे के साब “ यह विषय केवल एक या दो विभागों की धरोहर होकर नहीं रह गया है यह स्लोगन चरितार्थ रूप में आर टी ओ , तहसील, जिला मुख्यालय, मकानों की रजिस्ट्री , प्रॉपर्टी खरीद, शिक्षा, फिल्म जगत या यूं कहें तो मुझे नहीं लगता ऐसा जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो जहां “ कुछ ले दे के साब “ ने घुसपैठ न की हो | हमारे देश में अभी कुछ अतिविचित्र मामले देखने में आये जब एक शिक्षिक ने तीन स्कूल से तनख्वाह निकाली और फुलटूस मस्ती की | फर्जी अंकसूची के जरिये एक व्यक्ति ने 16 साल नौकरी कर ली और लाखों कमा लिए | अब सरकार कैसे उससे लाखों की राशि वसूलेगी यह तो सरकार ही ……….|


    किसी भी स्तर पर सरकारी कर्मचारी का ट्रान्सफर एक मुख्य साधन है आय को बढ़ाने का | कर्मचारियों को उनके गृहनगर से दूर कही पोस्टिंग कर दो बाद में वही व्यक्ति अपने गृहनगर के आसपास आने के लिए “ कुछ ले दे के साब “ वाली भाषा में अपना काम निपटाने की कोशिश करेगा | एक सत्य घटना आपसे साझा कर रहा हूँ किसी एक कर्मचारी ने अपने गृहनगर के लिए सरकारी पोर्टल पर एक विशिष्ट व्यक्ति के मान से ग्रिएवांस डाली किन्तु जवाब में उसे उस स्टेशन पर तीन साल के लिए रहने को कहा गया जबकि उसी के साथ का एक कर्मचारी जो तीन महीने पहले ही उस संस्था में ट्रान्सफर पर आया था चौथे महीने ही वह अपने गृहनगर वापस पहुँच जाता है इस घटना को आप कैसे देखते हैं इसे आप खुद ही देख लीजिये |


    सरकारी विभागों के बाबू इस “ कुछ ले दे के साब “ वाली परम्परा का भरपूर लाभ उठाते हैं | चाय – चढ़ावा के बिना बिल पास होते ही नहीं | हमारे देश में किसी को ड्राइविंग न भी आती हो पर उसके नाम से बिना टेस्ट पास किये भी लाइसेंस बन जाता है | आपकी अपनी फोटो पर दूसरे के नाम से आधार कार्ड भी बन जाता है | आप चाहें तो दूसरे के नाम से लोन भी ले सकते हैं और न चुकाने की स्थिति में विदेश में उस देश में जाकर रह सकते हैं जिनके साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि नहीं है | इसके अलावा आप एक प्रयास और भी कर सकते हैं कि आप अपने दिवालियापन का दुखड़ा राजनीतिक अखाड़े में सुनाते रहिये हो सकता है कि आपको भी कोई बड़ा सा पैकेज मिल जाए उसमे से जितना बड़े साहब कहें उतना पीछे के रास्ते से भिजवा दीजिये |


    “ कुछ ले दे के साब “ आज हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गया है | नेताओं की गाड़ी भी “ कुछ ले दे के साब “ की पटरी पर से ही होकर गुजरती है | एक मुख्य बात जो मैं आपको बताना भूल गया कि हर बार ऐसा नहीं होता | कभी – कभी ईमानदार अधिकारी या वर्दीधारी पल्ले पड़ता है तब स्थिति भयावह हो जाती है | तब आपका “ कुछ ले दे के साब “ वाला नारा भी काम नहीं आता | इस स्थिति में अच्छा हो कि आप चालान कटवा लें और वहां से खिसक लें | क्योंकि ऐसे अधिकारी या वर्दीधारी से बहस करना मतलब अपने चालान की राशि को कई गुना कर लेना होता है |


    आज स्थिति यह है कि एक चाय वाला भी वर्दीधारी को बिना पैसे की चाय नहीं पिलाता तो उसका चाय का टपरा अगले ही दिन उस जगह से नदारत हो जाता है | इसीलिए आप “ कुछ ले दे के साब “ वाले इस स्लोगन को अपने चिंतन द्वार पर स्थापित किये रहिये और एक खुशहाल जीवन जीने की ओर अग्रसर होते रहिये |
    मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं …………………|

  • परिवार की खातिर ( कविता ) by neha sharma

    संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा है। 1995 से यह सिलसिला जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

    परिवार
    15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 May International Family Day

    परिवार की खातिर ( कविता )

    मजबूरी है साहब वरना वो
    भीख नहीं मांगता,
    यूँ बेसुध हो गलियों की
    खाक नहीं छानता।
    मजबूरी है तभी वो हाथ फैलता है,
    तपती ज़मीन पर नंगे पैर चला आता है।
    अपनी हालत पर रोता भी होगा,
    क्या पता रात को वो सोता भी होगा।
    उसका घर परिवार भी होगा,
    छोटा सा एक संसार भी होगा।


    कलियाँ भी चटकी होंगी कभी उसके आँगन में,
    खुशियों की बरसात भी हुई होंगी सावन में।
    क्या पता कैसे वो दीन बन गया,
    क्यों सबकी निगाहो में हीन बन गया।
    कहते है जैसा कर्म किया वैसा ही मिलता है,
    जैसा बीज होगा वैसा ही फूल खिलता है।
    वो कर्मो का नहीं शायद
    ग़रीबी का मारा है,
    हाँ गरीब ही है
    इसलिए बेसहारा है।


    इनकी भी तो कोई आस होती है,
    जीवन की अधूरी कोई प्यास होती है।
    बिखर कर रह जाते है सारे सपने,
    आंखे बिना नींद के सोती है।
    ईश्वर की भी अजीब माया है,
    जाने कौन सा ये खेल रचाया है।
    किसी को थमा दी लाखो की दौलत,
    और किसी को दर का भिखारी बनाया है।

    नेहा शर्मा….