हिंदी काव्य प्रतियोगिता

क्रिसमस डे और नव वर्ष के शुभ अवसर पर कविता बहार की ओर से मासिक काव्य प्रतियोगितायें की जा रही है जिसमें आप भी भाग ले सकते हैं .

हिंदी काव्य प्रतियोगिता से जुड़ी खास बातें

  • सर्वश्रेष्ठ 100 रचनाओं को ऑनलाइन pdf books का रूप दिया जायेगा इस हेतु हम प्रतिभागियों को डिजिटल सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे .
  • ऑनलाइन pdf books को Amazon Kindle जैसे अन्य पब्लिशिंग स्टोर पर प्रकाशन हेतु संप्रेषित किये जायेंगे .
  • न्यूनतम 300 शब्दों में कम से कम 12 पंक्तियों की काव्य रचना ही स्वीकार किये जायेंगे .
  • समय सीमा – 12 से 25 दिसंबर तक रचना सादर आमंत्रित हैं ,
  • चयन का आधार : सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के चयन का आधार कविता की सर्वाधिक views के आधार पर वरीयता दी जायेगी जो कि आपको अपने कविता के नीचे प्रदर्शित होती रहेगी.
  • ऑनलाइन pdf books प्रकाशन 1 जनवरी 2024 को शाम को किया जा सकता है जिसका लिंक कविता बहार वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी .
  • प्रकाशन हेतु नीचे दिए कोई 1 मोबाइल नंबर पर अपनी कविता भेज दें .

Loading