कविता बहार- हिंदी कविता का लिखित संग्रह है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है.

Send your poems to 9340373299


हमसे जुड़िये

देवी देवता स्तुति कविता

पशु पक्षी पेड़ प्रकृति पर कविता

भावना प्रधान कविता

महत्वपूर्ण तिथि पर कविता

महत्वपूर्ण दिव पर कविता

विधा विशेष हिन्दी कविता

विविध विषय पर कविता

व्यक्तित्व विशेष कविता

समसामयिकी मुद्दे पर कविता

हिन्दी कवि की कविता

कविता बहार- हिंदी कविता का लिखित संग्रह

कविता बहार का उद्देश्य कवियों और पाठकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है. जहाँ कवियों का काव्य संकलन की जा सकें, और उसे पाठकों तक पहुँचाया जा सके। इसके माध्यम से, कवि अपने कविता का संग्रह कराके अपने पाठकों तक अपनी भाव और विचार बांट सकते हैं। वे दूसरे कवियों के सामग्री पर ध्यान केंद्रित कर अपनी काव्य रचना में निखार ला सकते हैं। तथापि इसके उद्देश्य को बिन्दुवार लिखा जा रहा है :-

  • कविता बहार कवियों को अधिक पहचान प्रदान कराता है और पाठकों को उनसे जुड़ने में मदद करता है।
  • रचना सामग्रियों को रचनाकारों, श्रेणियों , काव्य रूप, विविध भाव, काव्य विषय जैसे दिवस आधारित , मुद्दे आधारित , महान व्यक्तित्व पर आधारित आदि के अनुसार सुव्यवस्थित करने की कोशिश की गई है। इस हेतु अलग-अलग पेज निर्माण जारी है .
  • इसके अतिरिक्त, कविता बहार में कुछ लोकप्रिय कवियों के कालजयी रचनाओं को संग्रहित किया जा रहा है, ताकि कविता बहार के कवियों को दिशा निर्देश, अभिप्रेरणा मिल सके।
  • कविता बहार में किसी कवि से रचना प्रकाशन हेतु शुल्क ना ही लिया जाता हैचाहे ऑफलाइन पुस्तक प्रकाशन की बात हो या ऑनलाइन वेब प्रकाशन की बात हो .
  • साईट में चलने वाले विज्ञापन स्वचालित हैं जो आपके द्वारा किये जा रहे सर्च के अनुकूल होते हैं. हमारी ओर से किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने मकसद नहीं है, फिर भी हमारी ओर से साफ सुथरी विज्ञापन हेतु लगातार कोशिशे होती रहती हैं.

काव्य का चयन कविता बहार की टीम के पास ही सर्वाधिकार सुरक्षित है। इस हेतु हमें कोई बाध्य नहीं कर सकता है। हम लगातार कविता बहार में उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।

आशा है आप हमारे साथ इस यात्रा का आनंद लेंगे और सहयोग प्रदान करेंगे।

मनीभाई नवरत्न