यह विभिन्न श्रेणियों के अर्न्तगत हिंदी, अंग्रेजी तथा अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओँ एवं ब्रेल लिपि में पुस्तकें प्रकाशित करता है। यह हर दूसरे वर्ष नई दिल्ली में ‘विश्व पुस्तक मेले’ का आयोजन करता है, जो एशिया और अफ्रीका का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है। यह प्रतिवर्ष 14 से 20 नवम्बर तक ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ भी मनाता है।
सबसे अच्छी सखा किताबें कहलाती है
किताबें
~~~~
हर जिज्ञासु के मन में पाने की चाह है,
मंजिल तक पहुंचाने का यही एक राह है।
नया करने का इनमे बनता ख़्वाब है,
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त किताब है।
इसी में कबीर के दोहे एवं संतों की वाणी है,
इसी मेंअच्छी कविता एवं अच्छी कहानी है।
किताब ज्ञान का वह अनमोल धरोहर है,
जैसा भरा जल की तरह अथाह सरोवर है ।
सामाजिक जीवन जीना बेहतर सिखाती है,
स्वर्णिम भविष्य गढ़ना हमे बतलाती है।
विविध संस्कृति की अध्ययन हमे कराती है ,
सर्वधर्म समभाव की शिक्षा हमे बताती है।
मन की दुर्गुणों को निकालना सिखाती है,
सबसे अच्छी सखा किताबें कहलाती है ।
~~~~~~~~~~◆◆◆~~~~~~~~
रचनाकार – डीजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”
मिडिल स्कूल पुरुषोत्तमपुर,बसना
जिला महासमुंद (छ.ग.)
मो. 8120587822