दुर्गा या आदिशक्ति हिन्दुओं की प्रमुख देवी मानी जाती हैं जिन्हें माता, देवी, शक्ति, आध्या शक्ति, भगवती, माता रानी, जगत जननी जग्दम्बा, परमेश्वरी, परम सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता हैं।[शाक्त सम्प्रदाय की वह मुख्य देवी हैं। दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती परब्रह्म बताया गया है।
माँ दुर्गा से संबंधित हाइकु
1
देवी मंदिर
झिलमिलाते जोत
लगी कतार
2
भक्तों की भीड़
मनोभिलाषा रखें
माँ के चरण
3
फहरे ध्वज
काली पीली रक्तिम
माँ के आँगन
4
विभिन्न रूप
शक्ति की आराधना
आत्म उजास
5
घंटियों संग
गूंजते जयकारा
माँ शेरावाली
6
मय श्रृंगार
शंख चक्र त्रिशूल
सिंहवाहिनी
7
खड्ड खप्पर
कर शोभित मुद्रा
मात कालिका
8
नमन माते
दुर्गे दुख भँजनी
जगजननी
सुधा शर्मा
राजिम छत्तीसगढ़
29-9-2019