भगत सिंह तुम्हारा नाम अमर
(Intro)
देश की माटी का सपूत था वो,
अंग्रेज़ों के लिए काल था।
कभी डरते ना, कभी ना झुकते थे,
आजादी का मिसाल था ।
(Chorus)
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर ,
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
(Verse1)
फांसी का फंदा हंसते हुए पहना,
देश के लिए जीवन किया न्योछावर ।
कुर्बानी दे दी अपने प्राण की ,
देशप्रेम कीi भावना , लाने लगा असर।
(Chorus)
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर ,
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर ,
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
(Verse 2)
हौंसले तुम्हारे सीखाता है हमको,
डर के आगे नहीं झुकना है कभी।
रास्ते तुम्हारे चलकर हमको,
मंजिल से पहले नहीं रुकना है कभी।
(Chorus)
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर ,
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
भगत सिंह, भगत सिंह, तुम्हारा नाम अमर ,
तुम्हारे शौर्य वीरता को, गाता है घर घर।
(Outro)⁷
देश की माटी का सपूत था वो,
अंग्रेज़ों के लिए काल था।
कभी डरते ना, कभी न झुकते थे,
आजादी का मिसाल था ।
मनीभाई नवरत्न