Tag: #वर्षा जैन प्रखर

यहाँ पर हिन्दी कवि/ कवयित्री आदर 0वर्षा जैन प्रखर के हिंदी कविताओं का संकलन किया गया है . आप कविता बहार शब्दों का श्रृंगार हिंदी कविताओं का संग्रह में लेखक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये हैं .

  • रिश्ते पर कविता

    रिश्ते पर कविता

    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
    रिश्तों की तपिश से झुलसता चला गया
    अपनों और बेगानों में उलझता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    कुछ अपने भी ऐसे थे जो बेगाने हो गए थे
    सामने फूल और पीछे खंजर लिए खड़े थे
    मै उनमें खुद को ढूंढता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    बहुत सुखद अहसासों से
    भरी थी नाव रिश्तों की
    कुछ रिश्तों ने नाव में सुराख कर दिया
    मै उन सुराखों को भरने के लिए
    पिसता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    बहुत बेशकीमती और अमूल्य होते हैं रिश्ते
    पति पत्नी से जब माँ पिता में ढलते हैं रिश्ते
    एक नन्हा फरिश्ता उसे जोड़ता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    अनछुये और मनचले होते हैं कुछ रिश्ते
    दिल की गहराई में समाये
    और बेनाम होते हैं कुछ रिश्ते
    उस वक्त का रिश्ता भी गुजरता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    वक़्त और अपनेपन की
    गर्माहट दीजिये रिश्तों को
    स्वार्थ और चापलूसी से
    ना तौलिये रिश्तों को
    दिल से दिल का रिश्ता यूँ ही जुड़ता जायेगा
    यही बात मै लोगों को बताता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
    °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
    वर्षा जैन “प्रखर”
    दुर्ग (छत्तीसगढ़)

  • विधवा पर कविता

    विधवा पर कविता

    सफेद साड़ी में लिपटी विधवा
    आँसुओं के चादर में सिमटी विधवा
    मनहूस कैसे हो सकती है भला

    अपने बच्चों को वह विधवा
    रोज सबेरे जगाती है
    उज्जवल भविष्य कीf करे कामना
    प्रतिपल मेहनत करती है
    सर्वप्रथम मुख देखे बच्चे
    सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं
    समझ नहीं आता फिर भी
    मनहूस उसे क्यूँ कहते हैं

    बेटी के लिए ढूँढें वर वह
    शादी का जोड़ा लाती है
    बिंदी, चूड़ी, सिंदूर भी वह
    स्वयं खरीद कर लाती है
    अखंड सुहाग की करे कामना
    बेटी का ब्याह रचाती है
    हाथों से अपने करे विदा
    फिर भी मनहूस कहलाती है

    बिंदी, चूड़ी, रंगीन वसन से
    वह पहले भी सजती थी
    बिछुवा, सेंदुर, कालिपोत
    शादी के बाद उसे मिली थी
    रहा नहीं सुहाग सही है
    सुहाग निशानी बस उतरेंगी
    बिंदी, चूड़ी, रंगीन वसन तो
    वह पहले से पहनी थी
    परंपराओं के नाम पर
    प्रतिपल मरती स्त्री थी

    धिक्कार है ऐसी छोटी सोच पर
    थू-थू ऐसे इंसानों पर
    नियति के क्रूर सितम के आगे
    वह नतमस्तक हो रोती है
    कर ना सको यदि दुःख कम उसका
    ऐसे ताने भी तुम मत दो
    नियति की नियति क्या जानो
    आज है उसकी कल अपनी मानो

    हाथ जोड़कर करूँ प्रार्थना
    हे समाज के ठेकेदारों
    थोड़ा आगे बढ़कर देखो
    सुंदर सपनों को गढ़ कर देखो
    कर ना सको सहयोग अगर तुम
    ताने देकर दिल ना तोड़ो
    ——————————————
    वर्षा जैन “प्रखर”
    दुर्ग (छत्तीसगढ़)

  • हमसफर पर कविता

    हमसफर पर कविता

    सात फेरों से बंधे रिश्ते ही
    *हम सफर*नहीं होते
    कई बार *हम* होते हुए भी
    *सफर* तय नहीं होते

    कई बार दूर रहकर भी
    दिल से दिल की डोर जुड़ जाती है
    हर पल अपने पन का
    अहसास दे जाती है
    कोई रूह के करीब
    रहकर भी दूर होता है
    कोई दूर रहकर भी
    धड़कनों में धड़कता है
    एक संरक्षण एक अहसास
    होता है हमसफर
    दूर हो चाहे पास
    सांसों में महकता है हमसफर

    कथित हमसफर के होते हुए भी
    कई सफर अकेले ही तय करने होते हैं
    संस्कारों और जिम्मेदारियों के
    किले फतेह करने होते है

    पर हाँ, एक सुखद एहसास होता है
    हमसफर का साथ
    एक हल्का सा मनुहार
    और एक प्यारी सी मुस्कान
    खुद में बना देती है खास
    समझौते की सवारी करके
    हम समझा लेते हैं खुद को
    की हम ही हैं वो विशेष
    जिसका खुद में नहीं है कुछ शेष
    —————————————–
    वर्षा जैन “प्रखर”
    दुर्ग (छत्तीसगढ़)

  • दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
    रिश्तों की तपिश से झुलसता चला गया
    अपनों और बेगानों में उलझता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    कुछ अपने भी ऐसे थे जो बेगाने हो गए थे
    सामने फूल और पीछे खंजर लिए खड़े थे
    मै उनमें खुद को ढूंढता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    बहुत सुखद अहसासों से
    भरी थी नाव रिश्तों की
    कुछ रिश्तों ने नाव में सुराख कर दिया
    मै उन सुराखों को भरने के लिए
    पिसता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    बहुत बेशकीमती और अमूल्य होते हैं रिश्ते
    पति पत्नी से जब माँ पिता में ढलते हैं रिश्ते
    एक नन्हा फरिश्ता उसे जोड़ता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    अनछुये और मनचले होते हैं कुछ रिश्ते
    दिल की गहराई में समाये
    और बेनाम होते हैं कुछ रिश्ते
    उस वक्त का रिश्ता भी गुजरता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया

    वक़्त और अपनेपन की
    गर्माहट दीजिये रिश्तों को
    स्वार्थ और चापलूसी से
    ना तौलिये रिश्तों को
    दिल से दिल का रिश्ता यूँ ही जुड़ता जायेगा
    यही बात मै लोगों को बताता चला गया
    दर्द कागज़ पर बिखरता चला गया
    °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

    वर्षा जैन “प्रखर”
    दुर्ग (छत्तीसगढ़)
  • वर्षा जैन “प्रखर- एक नया ख्वाब सजायें

    एक नया ख्वाब सजायें


    सपने कभी सुनहले कभी धुंधले से
    आँखों के रुपहले पर्दे पर चमकते से
    बुन कर उम्मीदों के ताने बाने
    हम सजाते जाते हैं सपने सुहाने

    कनकनी होती है तासीर इनकी
    मुक्कमल नहीं होती हर तस्वीर जिनकी
    सपनों को नही मिल पाता आकार
    मन के गर्त में रहते हैं वो निराकार

    टूटते सपनों की तो बात ही छोड़िये जनाब
    जिन्हें फिर से समेटना भी है एक ख्वाब
    बहने वाले हर आँसू को सहेजना मुमकिन नहीं
    टूटे सपनों को फ़िर से संजोना मुमकिन नहीं

    फूल तो फिर भी मुरझा कर
    बन बीज धरा में मिल जाते हैं
    अपने जैसे सुमन को फिर से उपजाते हैं
    टूटे सपनों को कैसे समेटुं
    कांच कहाँ फिर से जुड़ पाते हैं

    आँखों के बहते हर आँसू में 
    टूटे सपनों की मिलावट होती है
    काश वो सपने ही ना पलें आँखों में 
    जिनकी नियति ही टूटने में होती है

    कभी धन की कमी, कभी शरीर निर्बल
    अपनों ने दिया धोखा, कभी मन हो गया शिथिल
    धराशायी हो जाते हैं तब सपने
    जब उनको नहीं मिल पाता कोई क्षितिज

    आओ मिलकर एक नया ख्वाब सजायें
    मुकम्मल सा इक जहाँ बनायें
    मेरे सपनों को तुम सँवार देना
    तुम्हारे ख्वाबों को मै सहेज दूँगी
    आओ मिलकर एक नया ख्वाब सजायें
    •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    वर्षा जैन “प्रखर”
    दुर्ग (छत्तीसगढ़)
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद