पर्यावरण की रक्षा/कामरान

पर्यावरण की रक्षा/कामरान

hindi poem on earth

दूषित है पूरा संसार
आया मन में है विचार
प्लास्टिक का करें बहिष्कार
देखेगा अब पूरा संसार
पेट्रोलियम का करे कम उपयोग
बंद करें सारे उद्योग
अपने नाम से एक पेड़ लगाओ
जीवन में कुछ अच्छा कर जाओ
हम करें पर्यावरण की रक्षा
वह करेगा हमारी सुरक्षा
आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं
जीवन को खुशहाल बनाएं।

      कामरान 
      स्कूल UPS बनकसही
      Class 8

सुशी सक्सेना

यह काव्य संकलन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवतरित लेखिका सुशी सक्सेना के सहयोग से हो पाई है । अभी आप इंदौर मध्यप्रदेश में हैं । अभी आप अवैतनिक संपादक और कवयित्री के रूप में kavitabahar.com में अपना सेवा दे रही है। आपकी लिखी शायरियां और कविताएं बहुत सी मैगजीन और न्यूज पेपर में प्रकाशित होती रहती हैं। मेरे सनम, जिंदगी की परिभाषा, नशा कलम का, मेरे साहिब, चाहतों की हवा आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।