हिंदी काव्य लेखन आमंत्रण

Kavita bahar publication

हिंदी काव्य लेखन आमंत्रण कार्ययोजना

हिंदी काव्य लेखन आमंत्रण कार्ययोजना निम्न चरणबद्ध तरीके कार्य करेगी :-

विषय निर्धारण

  • विषय निर्धारण का कार्य माह के प्रथम सप्ताह में कर दिया जायेगा .
  • समसामयिकी मुद्दों पर आधारित विषय रहेगा जिसे सम्बंधित पेज (https://kavitabahar.com/publish-your-books/) पर अपडेट कर दिया जायेगा .
  • कविता बहार के सोशल मीडिया को फॉलो कर लीजिये जिसके माध्यम से आपको सूचना दी जाएगी .

रचना आमंत्रण

  • रचना आमंत्रण एवं प्रेषण माह के द्वितीय सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा .
  • रचना आपको ईमेल के माध्यम से [email protected] को भेजने होंगे जो कि निम्न प्रारूप आधार से होगी –
    • रचना का शीर्षक
    • रचना के बारे में 2-3 वाक्य ( प्रसंग के तौर पर )
    • रचनाकार का फोटो ( अति आवश्यक नहीं )
    • रचनाकार का पता
  • रचना विधा मुक्त है, इस हेतु लेख और कविता दोनों आमंत्रित रहेंगे .

रचना चयन

  • रचना चयन माह के तृतीय सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा .
  • रचना चयन कविता बहार के सम्पादकीय टीम के अधिकार क्षेत्र में होगा जिस हेतु रचना चयन को लेकर कोई बाध्य नहीं कर सकता है .
  • रचना चयन की सूचना वेब प्रकाशन कर दिया जायेगा जिसे सम्बंधित पेज (https://kavitabahar.com/publish-your-books/) पर अपडेट कर दिया जायेगा .

रचना प्रकाशन

  • रचना प्रकाशन माह के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा .
  • सर्वप्रथम वेब प्रकाशन होगा जिसे pdf रूप देकर Amazon Kindle Direct Publishing के लिए भेजा जायेगा . जहाँ E book के रूप में संग्रहित किया जा रहा है .
  • बुक की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए आप हमसे ईमेल से संपर्क कर सकते हैं या सम्पादकीय मंडल को सूचना दे सकते हैं .

हिंदी काव्य लेखन से जुड़ी खास बातें

  • कविता के रचनाकारों को डिजिटल प्रशंसा पत्र दिया जायेगा .
  • कविता का बुक प्रकाशन पर्याप्त रचनाओं के अभाव में ( न्यूनतम 72 पृष्ठ ) विलम्ब या स्थगित किया जा सकता है. अतः इसकी सूचना वेबसाइट के सम्बंधित पेज (https://kavitabahar.com/publish-your-books/) पर अपडेट कर जानकारी दी जाएगी .
  • जब भी बुक की सीमा न्यूनतम 72 पृष्ठ को पूरी कर लें तब प्रकाशन कर दिया जायेगा . इस हेतु रचनाकार को रचना भेजने का अंतिम तिथि की बाध्यता नहीं होगी .