शाकाहार सर्वोत्तम आहार/ किरीत कुमार साव

शाकाहार सर्वोत्तम आहार/ किरीत कुमार साव

शाकाहार है सर्वोत्तम आहार,
इसमें न कीजिए संशय विचार।।
स्वच्छ तन – मन एवं पर्यावरण,
निरोगी जीवन का यही है सार।।
शाकाहार भोजन करते रहने से,
कभी न बढ़ता शरीर का भार।।
शाक सब्जी शुद्ध खाने से भी,
नहीं पड़ती कभी खर्च की मार।।
यूं न भक्षक बनते जाओ मानव,
सुनो निरीह जीवों की पुकार ।।
शुद्ध शाकाहार भोजन खाओ,
अपने जीवन को शुद्ध बनाओ।।
शाकाहार है सर्वोत्तम आहार,
इसमें न कीजिए संशय विचार।।
………………………………..
किरीत कुमार साव
ग्राम – कुरमापाली,
पोस्ट – कोतरा,
जिला – रायगढ़ (छ.ग.)