तुम लेखक नहीं नर पिचास हो
सिर्फ तुम ही नहीं
तुम से पूर्व भी थी
पूरी जमात भांडों की।
जो करते रहे ताथाथैया
दरबारों की धुन पर।
चाटते रहे पत्तल
सियासी दस्तरखान पर।
हिलाते रहे दुम
सियासी इशारों पर।
चंद रियायतों के लिए
चंद सम्मान-पत्रों के लिए।
करते रहे कत्ल
जनभावनाओं का।
करते रहे अनसुना
करुण चीखों को।
करते रहे नजर अंदाज
अंतिम पायदान के
व्यक्ति की पीड़ा।
तुम लेखक नहीं
नर पिचास हो।
-विनोद सिल्ला©