कोरोना टीका जरूर लगवाएं – महदीप जंघेल

कोरोना टीका जरूर लगवाएं – महदीप जंघेल

कोरोना वायरस
corona

(कोरोना महामारी विशेष)

न डरे ,न किसी को डराएं,
न ही भ्रांतियां फैलाएं।
विश्वसनीय और जीवनरक्षक,
कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

जानलेवा ये कोरोना महामारी है,
जीवन पर बहुत भारी है।
बहुतों के प्राण हर चुका,
लगवाएं , टीका बहुत जरूरी है।

सबको जान प्यारी है,
दुष्ट निर्दयी ये महामारी है।
नहीं बख्शा किसी को अब तक,
लगवाएं, टीका बहुत जरूरी है।

तरह तरह की भ्रांतियां फैली,
भयवश, जीवन अधूरी है।
न डरे ,न घबराएं कोई,
लगवाएं, टीका बहुत जरूरी है।

प्राणदायिनी टीका सबको,
कोरोना से बचाएगी।
प्राण रक्षा करके,जीवन में,
खुशियों की सौगात लाएगी।

अतः न डरे ,न डराएं,
न घबराएं,न भ्रांतियां फैलाएं।
विश्वसनीय और प्राणरक्षक,
कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

महदीप जंघेल
ग्राम – खमतराई , वि.खं – खैरागढ़
जिला – राजनांदगांव (छ.ग)

0 thoughts on “कोरोना टीका जरूर लगवाएं – महदीप जंघेल”

Leave a Comment