जीवन में संगीत ही आधार है

जीवन में संगीत ही आधार है

कविता संग्रह
कविता संग्रह

संगीत से ही जुडा़ जीवन,
जीवन में संगीत ही आधार है ।
मां की लोरी में पाया संगीत की झंकार है।
पापा के गीतों में पाया खुशियां अपार है ।


बारिश की कल कल बूंदो में
आती संगीत की बयार है ।
कलियों की खिलने में
भंवरे करते संगीतमय मनुहार है ।


कोयल का मीठा संगीत लाता
जीवन में खुशियों की झंकार है ।
बारिश में मयूर का नर्तन
देता खुशियां अपार है ।


जब होता मिलन धरती और आकाश का ,
मेंढक लगाता टर्र – टर्र की गुहार है।
पूजा, प्रार्थना या इबादत
ईश्वर को संगीतमय स्वीकार है ।


संगीतमय हो यह अपना जीवन
जीवन में रहे नित खुशियां हजार है

एकता गुप्ता “काव्या”
उन्नाव उत्तर प्रदेश

Comments

  1. अमिता

    संगीत जीवन का आधार बहुत बेहतरीन प्रस्तुति

  2. Shobhit gupta

    बहुत खूबसूरत रचना

  3. Ekta gupta

    Very nice… Nd thank u itna accha likhne k liye

  4. एकता गुप्ता

    उत्साह वर्धक समीक्षा हेतु आप सभी का सादर आभार
    🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *