जीवन में संगीत ही आधार है

जीवन में संगीत ही आधार है

कविता संग्रह
कविता संग्रह

संगीत से ही जुडा़ जीवन,
जीवन में संगीत ही आधार है ।
मां की लोरी में पाया संगीत की झंकार है।
पापा के गीतों में पाया खुशियां अपार है ।


बारिश की कल कल बूंदो में
आती संगीत की बयार है ।
कलियों की खिलने में
भंवरे करते संगीतमय मनुहार है ।


कोयल का मीठा संगीत लाता
जीवन में खुशियों की झंकार है ।
बारिश में मयूर का नर्तन
देता खुशियां अपार है ।


जब होता मिलन धरती और आकाश का ,
मेंढक लगाता टर्र – टर्र की गुहार है।
पूजा, प्रार्थना या इबादत
ईश्वर को संगीतमय स्वीकार है ।


संगीतमय हो यह अपना जीवन
जीवन में रहे नित खुशियां हजार है

एकता गुप्ता “काव्या”
उन्नाव उत्तर प्रदेश

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

This Post Has 0 Comments

  1. Akil khan

    Very nice

  2. अमिता

    संगीत जीवन का आधार बहुत बेहतरीन प्रस्तुति

  3. Shobhit gupta

    बहुत खूबसूरत रचना

  4. Ashish

    Very nice

  5. Ekta gupta

    Very nice… Nd thank u itna accha likhne k liye

  6. Ankita

    Sundr rachna

  7. एकता गुप्ता

    उत्साह वर्धक समीक्षा हेतु आप सभी का सादर आभार
    🙏🙏

Leave a Reply