शिव जी पर कविता – हरीश बिष्ट

शिव जी पर कविता

शिवशंकर के चरणों में सब,
नित-नित शीश नवाते हैं |
नीलकंठ भोलेबाबा की,
प्रतिपल महिमा गाते हैं ||
दूध-नीर अरु बेलपत्र सब,
शिव के शीश चढाते हैं |
महादेव,गणनाथ, स्वरमयी,
सेवा भाव जगाते हैं ||
भक्तों की भक्ती से खुश हो,
उनको पार लगाते हैं |
कामारी, सुरसूदन जग में,
सबके भाग जगाते हैं ||
देव-दनुज, जन, ऋषिगण सारे,
त्रिलोकेश को ध्याते हैं |
शिवाप्रिय, महाकाल, अनीश्वर,
कृपा सदा बरसाते हैं ||

हरीश बिष्ट “शतदल”
स्वरचित / मौलिक
रानीखेत || उत्तराखण्ड ||

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *