मन की व्यथा
इस निर्मोही दुनिया में
कूट-कूट कर भरा कपट
कहाँ फरियाद लेकर जाऊँ मैं
किसके पास लिखाऊँ रपट
जिसे भी देखो इस जहाँ में
भगा देता है मुझे डपट
शांति नहीं अब इस जीवन में
कहाँ बुझाऊँ मन की लपट
जो भी था मेरे पास में
सबने लिया मुझसे झपट
रिश्तों की जमा पूँजी में भी
सबने लगाई मुझे चपत
कमाई मेरे इस जीवन की
हुई न मुझ पर खपत
नोचने को तैयार थे बैठे
मेरे अपने धूर्त बगुला भगत
गल रहा निज व्यथा में
छुटकारे की है मेरी जुगत
हार ना जाऊँ इस जीवन से
रूठी किस्मत से सब चौपट
ठुकरा दिया हर एक ने जब
प्रभु पहुँचा हूँ तुम्हारी चौखट
कृपा करो हे दीनदयाल
हर लो मेरी विपदा विकट
– आशीष कुमार
माध्यमिक शिक्षक
मोहनिया, कैमूर, बिहार