25 दिसंबर वीर ऊधम सिंह पुण्यतिथि पर कविता

“वीर उधम सिंह” जिन्होंने जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया / इतिहास स्मृति -13 मार्च 1940. अमर शहीद ऊधम सिंह ने 13 अप्रैल, 1919 ई. को पंजाब में हुए भीषण जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के उत्तरदायी माइकल ओ’डायर की लंदन में गोली मारकर हत्या करके निर्दोष भारतीय लोगों की मौत का बदला लिया था। जिस लिए 25 दिसंबर को वीर ऊधम सिंह पुण्यतिथि मनाई जाती है

● नंदा राही ‘देहलवी’

तेरे खूँ से शहीद ऊधम सिंह

तेरे खूँ से शहीद ऊधम सिंह,

हिंद का हर चिराग रोशन है।

तेरे कुरबानियाँ के सदके ही,

आज अपना दिमाग रोशन है।

तेरे हलके से एक झटके से,

बादशाहों के तख्त डोल गए ।

‘जलियाँवाले का मैंने बदला लिया’,

आसमाँ तक तेरे ये बोल गए ॥

तेरी मिट्टी तो उड़ गई लेकिन,

आँधियों के कदम उखाड़ गई।

तेरी आवाज दब गई बेशक,

जलजलों को मगर पछाड़ गई ।।

क्या मिटाएँगे आसमाँ उसको,

नक्श जो तू जमीं पे छोड़ गया ।

खून तेरा बिखर गया लेकिन,

जुल्म की सरहदों को तोड़ गया।

बदला लेने की आरजू तेरी,

तेरे सीने का खून चाट गई।

तेरी गरदन तो कट गई लेकिन,

जुल्म का बंद बंद काट गई ।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *