सही दिशा मिल जाए तो

सही दिशा मिल जाए तो

उत्साह से परिपूर्ण होते हैं ये बच्चे,
सही दिशा मिले ,तो विश्व को बदलते ये बच्चे,


1- प्यारे-दुलारे सबके सहारे होते हैं ये बच्चे,
चहकते, खुशियों से भरपूर होते ये बच्चे
सब के दुखों को हर लें ऐसे होते ये बच्चे
सही दिशा मिल जाए तो,


2- जीवन जीने की कला सिखाते हैं ये बच्चे
आनन्द और चंचलता से भरपूर हैं ये बच्चे
भारत को उच्च शिखर पे पहुँचाते ये बच्चे
सही दिशा मिल जाए तो,


3- चाँद छूने की ख्वाइश रखते हैं ये बच्चे,
सितारों की चमक को लजाते हैं ये बच्चे
ज़रा से प्रयास से उत्साहित होते ये बच्चे
सही दिशा मिल जाए तो,


4- इनमें संयम, उत्साह कूट-कूट कर भरा है
इन्हें सही दिशा दिखाओ ये मेरी इल्तज़ा है
याद रखो देश के कर्णधार होते हैं ये बच्चे
सही दिशा मिल जाए तो,


5 इन्हें नैतिकता के मूल्यों से भरपूर करो यारो
यदि ईमानदारी आदि गुणों का हो समावेश।
तो विश्व-अग्रणी होगा मेरा प्यारा भारत देश।
सही दिशा मिल जाए तो,

श्रीमती वैष्णो खत्री
से. नि.  शिक्षिका
केंद्रीय विद्यालय क्र.1छिन्दवाड़ा

Leave a Comment