आजादी की लड़ाई में महिला

आजादी की लड़ाई में महिला

आओ आज बखान करें
उन विशेष महिलाओं की
आजादी की लड़ाई में जिसनें
सर्वस्व किया अपना अर्पित
आओ आज•••••••••••••!

हिन्दी जगत की ऐसी कवयित्री
सुभद्रा कुमारी चौहान है
जिनकी कंठ की पुकार सुन
प्रेरणा मिली देश के लिए मिटने की
आओ आज•••••••••••••!

अब हम बात करें सरोजिनी नायडू की
जिन्हें उपाधि मिली भारत कोकिला की
तेरह वर्ष की उम्र में रचा जिन्होंने
कविता लेडी आँफ दी लेक
आओ आज•••••••••••••!

सेनानी अरूणा आसफ अली
याद किया जाता है उनको
भारत छोड़ो आंदोलन में
जाकर झंडा फहराने के लिए
आओ आज•••••••••••••!

बात करें अहिल्या बाई की
कार्यक्षेत्र सीमित होकर भी
काम किया आश्चर्य जनक
झूठे मोह त्याग किया न्याय
आओ आज•••••••••••••!

अवंती बाई की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में
1857 की क्रान्ति में थी
मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार
आओ आज•••••••••••••!

रानी झांसी वाली वो
दुर्गा बन कूद पड़ी
आजादी अलख जगा,
शमशीर उठा लिया
आओ आज •••••••••••••!

सुचेता कृपलानी थी
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी
गौरव इनको मिला बनने को
भारतीय प्रथम महिला मुख्यमंत्री
आओ आज•••••••••••••!

अनिता मंदिलवार सपना
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़

इस रचना को शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top