फागुन में पलाश है रंगों भरी दवात

फागुन में पलाश है रंगों भरी दवात

फागुन में पलाश है, रंगों भरी दवात ।
रंग गुलाबी हो गया, इन रंगों के साथ ।।
अँखियों से ही पूछ गया, फागुन कई सवाल ।
ख्बावों का संग पा लिया, ये नींदें कंगाल ।।
पलट-पलट मौसम तके, भौचक निरखें धूप ।
रह-रहकर चित्त में हँसे, ये फागुन के रूप ।।
फूलों भरी फुलवारियाँ, रस-रंगी बौछार ।
जो भींगें वही जानता, फागुन का ये फुहार ।।
‘सपना’ है खोई हुई, ये फागुन की पद-चाप ।
रंगों वाली हथकड़ी, हमें लगा गई चुपचाप ।।
…..अनिता मंदिलवार ‘सपना’
अंबिकापुर सरगुजा छ. ग.
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply