पहचान पर कविता

पहचान पर कविता

कैद न करो बस पिंजरे में
हमें नही चाहिए पूरा जहान ।
अपने को मानते हो श्रेष्ठ तो
हमें भी बनने दो नारी महान ।।
जहाँ कोई मालिक न हो
और न हो यहाँ कोई गुलाम ।
दोस्ती का रिश्ता हो बस
दोस्ती ही हो हमारी पहचान ।।
आजादी नहीं चाहिए तुमसे
बस बनी रहे मेरी भी शान ।
जहाँ कोई छोटा- बड़ा न हो
सबको मिले यहाँ मान-सम्मान ।।
साथ चलना है सदा तुम्हारे
लेकर अपने मन के अरमान ।
मेरा तो बस यही ‘सपना’ है
मिले धरती, वही खुला आसमान ।।

अनिता मंदिलवार “सपना”

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply