बेटियों के नसीब में कविता- डॉ. पुष्पा सिंह’प्रेरणा’

बेटियों के नसीब में कविता


बेटियों के नसीब में, जलना ही है क्या
काँटे बिछे पथ पर चलना ही है क्या

विषम परिस्थितियों में ढलना ही है क्या
सबके लिए खुद को बदलना ही है क्या

धोखा छल-प्रपंच में छलना ही है क्या
पत्थर दिल के वास्ते पिघलना ही है क्या

अधूरी मर्जियाँ हाथ मलना ही है क्या
हर क्षण चिंताओं में गलना ही है क्या

बेटियों के नसीब में जलना ही है क्या
काँटे बिछे पथ पर चलना ही है क्या

डॉ. पुष्पा सिंह’प्रेरणा’

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply