दंगों से पहले पर कविता

दंगों से पहले पर कविता

दंगों से पहले

शांत महौल था
इस शहर का
दंगों से पहले

नाम निशान
नहीँ था वैर का
दंगों से पहले

अंकुरित नहीँ था
बीज जहर का
दंगों से पहले

सौहार्द-सदभाव का
हर पहर था
दंगों से पहले

न साम्प्रदायिकता
का कहर था
दंगों से पहले

सियासतदानों से
दूर शहर था
दंगों से पहले

असलम रामलाल से
कहाँ गैर था
दंगों से पहले

चुनाव ने ही
घोला जहर था
दंगों से पहले

-विनोद सिल्ला©

दिवस आधारित कविता