एहसास कविता

एहसास कविता

जब मै तुमको देखा तो
मन मे हलचल होने लगी ।
दिल में एक अहसास हुआ,
लगा की मुझे प्यार होने लगा ।

दिल धड़कने लगा जोर से,
जब से तुमको मैने देखा है ।
मेरे दिल को न जाने क्या हुआ
जब से तुमको मैने देखा है ।

नींद उड़ गई चैन खो गया
दिल को क्या हो गया।
मन में एक छवि दिखती
ना जाने मुझे क्या हो गया ।

आंखों ही आंखों प्यार हुआ है
दिल में ये अहसास हुआ है ।
दिल को मै कैसे समझाऊं
दिल में तेरा जादू हुआ है ।

मेरी आंखें लड़ी तेरे आंखों से
पहली बार तो तुझे देखा है ।
पहले कभी ऐसा नही हुआ है
क्या प्यार की नजरों से तुझे देखा है ।

तुझसे प्यार हुआ दिल धड़कने लगा
तेरा ही अहसास हुआ है ।
तेरे प्यार मे कैसा रंग बदला है
मन ही मन में अहसास हुआ है ।

Leave a Comment