Category: हिंदी कविता

  • विंध्यवासिनी विनाश दुःख का करो -दुर्गा शंकर इजारदार

    विंध्यवासिनी विनाश दुःख का करो -दुर्गा शंकर इजारदार

    विंध्यवासिनी विनाश दुःख का करो

    अजेय विंध्यवासिनी विनाश दुःख का करो ,
    त्रिशूल धारिणी सहाय प्राण शत्रु का हरो ।।

    सभी सुखी रहें यहाँ जवान हो कि वृद्ध हो ,
    सदैव काम क्रोध लोभ से विचार शुद्ध हो ।।

    विदेश देश हो सदा गुँजायमान भारती ,
    सभी जमात एक हो करें सुजान आरती ।।

    मरें नहीं अकाल मौत नौनिहाल भूख से ,
    जले नहीं महान बेटियाँ दहेज दुःख से ।।

    गले मिले सभी यहां कि बैर भाव छोड़ के ,
    अराधना करूँ यही कि मात हाथ जोड़ के ।।

    निशुम्भशुम्भनाशिनी नमो पिनाकधारिणी ,
    प्रभावती नरेश्वरी अनेक शस्त्रधारिणी ।।

    नमो सती जया सुधा क्षमा प्रभा शिवाप्रिया ,
    नमामि कालरात्रि पार्वती नमो हरिप्रिया ।।

    दुर्गा शंकर इजारदार
    सारंगढ़(मौहापाली)9617457142

    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • ज्योति पर्व नवरात पर दोहे -आर आर साहू

    ज्योति पर्व नवरात पर दोहे

    जगमग-जगमग जोत से,ज्योतित है दरबार।
    धरती से अंबर तलक,मां की जय-जयकार।।


    मनोकामना साथ ले,खाली झोली हाथ।
    माँ के दर पे टेकते,कितने याचक माथ।।


    धन-दौलत संतान सुख,पद-प्रभुता की चाह।
    माता जी से मांगकर,लौटें अपनी राह।।


    छप्पन भोगों का चढ़ा माँ को महाप्रसाद।
    इच्छाओं के बोझ को मन में राखा लाद।।


    घी का दीपक मैं जला,करने लगा पुकार।
    माता नित फूले-फले,मेरा कारोबार।।


    माता ने हँसकर कहा,पहले माँगो आँख।
    अंधा क्या समझे भला,क्या हीरा क्या राख।।


    पास खड़ी दरबार में,दीख पड़ी तब भक्ति।
    माँ ने पावन प्रेम की,उसमें उतरी शक्ति।।


    हृदय बना दरबार था,ज्योति कलश सद्भाव।
    आदि-शक्ति आराधना,सच से प्रेम लगाव।


    उसकी ही नवरात का,सिद्ध हुआ त्यौहार।
    राग-द्वेष को दूर कर,बाँटे जग में प्यार।।

    ——-R.R.Sahu

  • माँ दुर्गा से संबंधित हाइकु -सुधा शर्मा

    दुर्गा या आदिशक्ति हिन्दुओं की प्रमुख देवी मानी जाती हैं जिन्हें माता, देवीशक्ति, आध्या शक्ति, भगवती, माता रानी, जगत जननी जग्दम्बा, परमेश्वरी, परम सनातनी देवी आदि नामों से भी जाना जाता हैं।[शाक्त सम्प्रदाय की वह मुख्य देवी हैं। दुर्गा को आदि शक्ति, परम भगवती परब्रह्म बताया गया है।

    माँ दुर्गा से संबंधित हाइकु

    माँ दुर्गा
    आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी माँ दुर्गा पूजा Navami Maa Durga Puja from Ashwin Shukla Pratipada

    1

    देवी मंदिर

    झिलमिलाते जोत
    लगी कतार

    2

    भक्तों की भीड़

    मनोभिलाषा रखें

    माँ के चरण

    3
    फहरे ध्वज
    काली पीली रक्तिम
    माँ के आँगन

    4
    विभिन्न रूप
    शक्ति की आराधना
    आत्म उजास

    5
    घंटियों संग
    गूंजते जयकारा
    माँ शेरावाली

    6
    मय श्रृंगार
    शंख चक्र त्रिशूल
    सिंहवाहिनी

    7
    खड्ड खप्पर
    कर शोभित मुद्रा
    मात कालिका

    8
    नमन माते
    दुर्गे दुख भँजनी
    जगजननी

    सुधा शर्मा
    राजिम छत्तीसगढ़
    29-9-2019

  • सूनी इक डाली हूँ-नील सुनील

    सूनी इक डाली हूँ

    सूनी इक डाली हूँ। 
    सोचें सब माली हूँ।। 

    तू खेले लाखों में। 
    मैं पैसा जाली हूँ।। 

    घर बच्चे भूखे हैं। 
    मैं खाली थाली हूँ।। 

    तू मन्नत रब की है। 
    मैं बस इक गाली हूँ।। 

    अदना सा हूँ शायर। 
    समझें वो हाली हूँ।। 

    मर जाऊं क्या आखिर। 
    बरसों से  खाली हूँ।।

    ✍नील सुनील 
    हरियाणा

    इस पोस्ट को like और share करें (function(d,e,s){if(d.getElementById(“likebtn_wjs”))return;a=d.createElement(e);m=d.getElementsByTagName(e)[0];a.async=1;a.id=”likebtn_wjs”;a.src=s;m.parentNode.insertBefore(a, m)})(document,”script”,”//w.likebtn.com/js/w/widget.js”);
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • तुममें राम कौन है?-राहुल लोहट

    तुममें राम कौन है?

    मैदान खुला है,
    भीड़ बहुत है,
    जोर-जोर के जयकारे 
    चीर रहे है आस्मां,
    दहन है विद्वान का
    मूर्खों के हाथों,
    सजा बार-बार क्यूं ?
    सवाल मन को खंगोलता है।
    मेरा कसूर क्या 
    बहन की इज्जत रक्षा बस?
    आज जरूरत है 
    हर घर में,
    मुझ जैसे रावण की 
    लड़े जो अपनी बहन खातिर
    हैवानों से।
    जलाओ,
    जी भर के जलाओ,
    मगर इतना बताओ 
    इस लबालब भीड़ में 
    तुममें कौन राम है?
    खुले घुमते रावण,
    सैंकड़ों रावण, 
    मैं एक था 
    मैंने छुआ नहीं था,
    तुम नौंच डालते हो,
    बताओ तुम राम हो या रावण?
    मुझ को फूंकने से पहले 
    आग लगा लो खुद को,
    मुझे दु:ख मुझ मरे रावण का नहीं
    तुम जिन्दा रावणों का है,
    एक बार फिर 
    जरा जोर डालो दिमाग पर
    बताओ 
    तुममें राम कौन है?
    सब के सब रावण हो तुम,
    बहुत बड़े रावण।।

    राहुल लोहट
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद