हम वीरों की गाथा गायें – हिंदी कविता

mahapurush

हम वीरों की गाथा गायें – हिंदी कविता

mahapurush

हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढायें

भारत माँ के उन लालों की
पुण्य विजयी गाथा हम गायें

उन वीरों के चरण कमल पर
आओ हम मंगल पुष्प चढायें

जीवन था जिनका कुछ क्षण का
पर छाप छोड़ गए अमिट
मातृभूमि की रक्षा पर
किये प्राण जिन्होंने अर्पण

आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें

अनंत विजय का घोष किया
मार्ग दिखाया देश प्रेम का

मार्ग प्रशस्त किया जिन्होंने
मातृभूमि पर न्योछावर का

उन वीरों की विजयी गाथा को
भावी पीढ़ी तक पहुंचायें

लड़े अंत तक पूर्ण विजय तक
पुष्ट किया आजादी को

आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें

शत शत नमन हमारा उनको
पुण्य किया जिन्होंने इस धरती को

मातृभूमि की पुण्य संस्कृति
विश्व जन तक हम पहुंचायें

स्वदेशी का नारा देकर
अहिंसा का सहारा लेकर

सत्य मार्ग प्रशस्त कर
जन जन को सत्य मार्ग पर लेकर आयें

आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें

सत्याग्रह , सविनय अवज्ञा
इन सबका महत्त्व बतायें

भारत भूमि को हम
विश्व मंच पर लेकर आयें

उन वीरों के पुण्य त्याग को
भावी पीढ़ी तक पहुंचायें

विश्व विजयी तिरंगा प्यारा
सब अपने – अपने घर पर फहरायें

आओ हम वीरों की गाथा गायें
उनको श्रद्धा सुमन चढ़ायें

भारत माँ के उन लालों की
पुण्य विजयी गाथा हम गायें

– अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *