कभी न तोड़ो कच्चे फल

कभी न तोड़ो कच्चे फल

कभी न तोड़ो कच्चे फल

बात पते की सुन लो मेरी,
फल खाना है बहुत जरूरी।1।

सुन्दर ,स्वस्थ,निरोग रहें हम,
सारे सुख का भोग करें हम।2।

आम,सन्तरा,काजू खाओ,
बाबू,भोले,राजू आओ।3।

प्रोटीन,विटामिन सब पाये,
अनन्नास,अंगूर जो खाये ।4।

कुछ मौसम कुछ बारहमासी,
रखे,कटे मत खाओ बासी।5।

जामुन,सेब,पपीता खाओ,
पास डॉक्टर के मत जाओ।6।

खरबूजा,तरबूज,अनार ,
खा अमरूद न हो बीमार।7।

बच्चों सुन लो बात विमल,
कभी न तोड़ो कच्चे फल।8।



हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ‘हरीश’,
रायबरेली (उप्र) 229010

Leave a Comment