उपन्यास गांधी चौक ‘ जैसा मेंने समझा
हिन्दी के नवांकुर लेखक डा. आनंद कश्यप का प्रथम उपन्यास " गांधी चौक " केवल एक कहानी नहीं है. बल्कि छत्तीसगढ़ के संघर्षरत युवाओं की यथास्थिति का यथार्थ चित्रण है. चूंकि लेखक स्वयं एक प्रतियोगी हैं, तो उपन्यास में उन्होंने भावों के साथ अपनी आत्मा भी पिरो दी है.