सर्चिंग पर लघु कथा

सर्चिंग पर लघु कथा

अज्ञात मुखबिर से पुलिस को सुचना मिली की सलवाजुडूम कार्यकर्ताओं पर फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त महिला नक्सली लौमन कोतरापाल में छुपी हुई हैं।नक्सल ऑपरेशन प्रमुख एस एस पी दयाराम ने टीम गठित कर सर्चिंग दल को कोतरापाल जाने का आदेश दिया।दयाराम भी दल के साथ जंगल की ओर कूच कर गए।हथियारों से लैस जवान गाँव को घेरने की तैयारी कर रहे थे।गाँव में जवानों के प्रवेश करते ही हैण्डपम्प में एक महिला नहा रही थी।हैण्डपम्म के पास महिला के कपड़े रखे हुए थे।महिला से एक जवान ने पूछ लिया-“इधर कोई नक्सली छुपी है क्या?महिला ने कहा-“साहब इधर तो कोई नहीं आई है।जवान आगे बढ़ गए,सर्चिंग में कोई भी नक्सली नहीं मिला।जवान वापस जाने लगे पहाड़ी के पास पहुँचे थे की मुखबिर का फोन आया।साहब क्या हुआ?दल प्रमुख ने कहा-“,हमने गाँव में छान मारा कोई भी नक्सली हमें नहीं मिले।मुखबिर-“साहब जो हैण्डपम्म में नहा रही थी वह ऐ के 47 के ऊपर साड़ी रखकर हैण्डपम्प में नहा रही थी।सुनते ही जवानों के के कान खड़े हो गए।

राजकिशोर धिरही

इस रचना को शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top