विश्व रिकार्ड के मायने
कोई गीत गा कर
कोई साज बजा कर
कोई नृत्य करा कर
कोई लाखो दीप सजा कर
कोई ऊँचा रावण जला कर
कोई कुछ कविता बना कर
कोई गाड़ी फर्राटे चला कर !
अरे मुझे ये तो बताओ
ये विश्व रिकार्ड बना कर
समाज को क्या संदेश दिए
किस ग़रीब का भला किये
किस बेटी का हाथ पीला किये
किस बीमार का इलाज किये ,
इस रिकार्ड में क्या ?
इसमें तो उद्योगपति ही जिये !
रिकार्ड बनाना है तो ऐसा बनाओ
अस्पताल बनाओ ,स्कूल खुलवाओ
बंजर घाटी को हरित बनाओ
बिजली,पानी,ईंधन बचाओ
बेटी बचाओ,मुस्कान दिलाओ
बेदखलों को उनका हक दिलाओ
वंचितों को सम्मान दिलाओ
सबसे आखिरी अहम सवाल
इंसान को तो इंसान बनाओ !
— *राजकुमार ‘मसखरे’*