हिंदी मेरी भाषा -रूपेश कुमार

हिन्‍दी दिवस 14 सितम्बर को  देशभर में मनाया जाता है। 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में हिन्‍दी को देश की राजभाषा के रूप में स्‍वीकार किया था। हिन्‍दी विश्‍व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में एक है और 52 करोड से अधिक लोगों की पहली भाषा है।

हिंदी मेरी भाषा

हिंदी मेरी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

हिंदी के हम कर्मयोगी ,

हिंदी मेरी पहचान ,

हिंदी मेरी जन्मभूमि ,

हिंदी हमारी मान ,

हम हिंदी कि सेवा करते है ,

हम जान उसी पे लुटाते है !

हिंदी हमारी मातृभाषा ,

हिंदी हमारी जान !

है वतन हम हिंदुस्तान के ,

भारत मेरी शान ,

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ,

हिंदी हमारी एकता ,

हिंदी में हम बस्ते है ,

हिंदी मेरी माता !

हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

हिंदी मेरी वाणी ,

हिंदी मेरा गीत , ग़ज़ल ,

हिंदी के हम राही ,

हिंदी के हम सूत्र-धार ,

हिंदी मेरी विश्व गुरु ,

हिंदी मेरी धरती माता !

हिंदी है हमारी मातृभाषा ,

हिंदी मेरी जान !

-रूपेश कुमार

You might also like