सुगन्धित फूल हूं गुलाब का – कमल कुमार

सुगन्धित फूल हूं गुलाब का – कमल कुमार

गुलाब
gulab par kavita

रंग बिरंगा सुगन्धित फूल हूं गुलाब का ,
तिरस्कार कर मुझे सड़कों पर मत फैंकिये |
दीजिये अपनी प्रेमिका प्रेमी को ,
जरा सा प्यार मोहब्बत का इज़हार तो कीजिये |
सजा के उसकी घनी जुल्फों में ,
मौसमे बहार का इंतजार तो कीजिये |
सुबह की नमस्कार के साथ ,
यार दोस्तों के दिल को खुश तो कीजिये |
अजी दीजिये गुलाब किसी दुखी बीमार को ,
फिर चेहरे पर मुस्कराहट तो देखिये |
काले पीले लाल गुलाबी रंग के पंख ,
काले कोट में सजा कर तो देखिये |
भगवान के दरबार को एक बार सजाये ,
सुगन्ध से एक बार महका के तो देखिये ||
रंग बिरंगा ..

कमल कुमार “आजाद”
बिलासपुर छत्तीसगढ़

0 thoughts on “सुगन्धित फूल हूं गुलाब का – कमल कुमार”

Leave a Comment