बताइये आप कौन हैं
कुछ लोग हामी भरने में
बड़े माहिर होते हैं
पर काम कुछ भी नहीं करते
उनके मुख से हमेशा
निकलता है हाँ-हाँ-हाँ
इनके शब्दकोश में ‘ना’ शब्द नहीं होता
ये कभी ना कहते ही नहीं
ज़बान से कभी मुकरते ही नहीं
काम करो या न करो
इनके लिए हाँ कहना ही स्वामीभक्ति होती है
कुछ लोग हाँ कहने के बाद
काम करते हैं चुपचाप
पर यदि उन्हें कोई काम
नहीं करना होता
तो वे साफ-साफ कर देते हैं मना
ये ‘ना’ कहने की हिम्मत रखते हैं
कभी-कभी इन्हें मुकरने से
बिलकुल भी परहेज़ नहीं होता
कुछ लोगों की प्रकृति में ‘ना’
और जबान में ‘हाँ’ होता है
कुछ लोगों की प्रकृति में ‘हाँ’
पर कभी-कभी ज़बान में ‘ना’ होता है
आप केवल ज़बान में हाँ वाले हैं
या केवल प्रकृति में हाँ वाले हैं
बताइये आप कौन है ?
— नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
9755852479