Author: कविता बहार

  • राष्ट्रीय सेवा योजना पर कविता (NSS Poem in Hindi)- अकिल खान


    nss poem in hindi -राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार, युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है, जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया था। यह ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र युवाओं और स्कूलों के छात्र युवाओं को अवसर प्रदान करता है।

    hum-sab-bhartiy-hai


    राष्ट्रीय सेवा योजना पर कविता

    युवाओं के शक्ति,को यह मजबूत कर दे,
    बेरंग-निरस जीवन,शैली में यह रंग भर दे।
    सामाजिक अत्याचारों का,होता है अंत,
    वैचारिक क्रांति का इसमें,ज्ञान है अनंत।
    देश के विकास के लिए,युवाओं को है सोंचना,
    देश का आधार स्तंभ है,राष्ट्रीय सेवा योजना।

    प्राकृतिक संपदाओं का,हम करेंगे रक्षा,
    देश के हित-अहित पर,हम करेंगे समिक्षा।
    इंसानीयत का चहूं ओर,अलख है जगाना,
    सही-गलत में अंतर,सभी को है बताना।
    स्वतंत्रता रूपी परिधान,अब नहीं है खोना,
    देश का आधार-स्तंभ है,राष्ट्रीय सेवा योजना।

    स्वच्छ भारत अभियान,को चलाकर,
    अस्पृश्यता का लोगों को,पाठ पढाकर।
    शिक्षा की क्रांति से,बेबसों को उठाएंगे,
    द्वेष-छल,कपट को,समाज से हटाएंगे।
    सत्य-अहिंसा के मार्ग पर,शांति को है खोजना,
    देश का आधार स्तंभ है,राष्ट्रीय सेवा योजना।

    युवा मे शक्ति है,बदलाव को ललकारने के लिए,
    युवा में भक्ति है,अन्याय को पछाड़ने के लिए।
    रोते हुए को हंसाओ,दुःखीयों को दो तुम प्यार,
    मिटा कर गुलामी को,दूर करो तुम अत्याचार।
    हिन्दुस्तान की गरिमा को,तुम्ही को है संजोना,
    देश का आधार स्तंभ है,राष्ट्रीय सेवा योजना।

    अनुशासन,कर्तव्यपरायणता का हो जब ज्ञान,
    परोपकार से संसार में मिले,अलग ही पहचान।
    कहता है’अकिल’मेहनत को दिल में भर जाओ,
    कभी याद करेगा जमाना,एसा कुछ कर जाओ।
    ठान लो युवा तुमको,मंजिल तक है पहुंचना,
    देश का आधार स्तंभ है,राष्ट्रीय सेवा योजना।।


    अकिल खान
    सदस्य,प्रचारक “कविता बहार” जिला-रायगढ़ (छ.ग.)

  • माँ शारदे पर कविता

    माँ शारदे पर कविता (देव घनाक्षरी)

    नमन मात शारदे
    अज्ञानता से तार दे
    करुणा की धार बहा
    मुख में दो ज्ञान कवल।।

    वीणा पुस्तकधारिणी
    भारती ब्रह्मचारिणी
    शब्दों में शक्ति भरदो
    वाणी में दो शब्द नवल।।

    हंस की सवारी करे
    तमस अज्ञान हरे
    रोशन जहान करे
    पहने माँं वस्त्र धवल।।

    अज्ञानी है माता हम
    करिए दोषों को शम
    ज्ञान का दान कर दो
    बढ़ जाएगा बुद्धि बल।।

    ✍️ डॉ एन के सेठी

  • मैं भी सांता क्लाॅज

    मैं भी सांता क्लॉज

    क्रिसमस डे को सुबह सवेरे
    मैं भी निकला बन ठन कर
    सांता क्लॉज के कपड़े पहन
    चलने लगा झूम झूम कर

    पीठ पर लिया बड़ा सा थैला
    खिलौने रख लिए भर भर कर
    लंबी दाढ़ी पर हाथ फेरते
    मैं चला बच्चों की डगर

    पहुँचा क्रिसमस पार्टी में जब
    बच्चों की तैयारी थी जमकर
    मुझे देखते दौड़ पड़े सब
    सांता सांता बोल बोल कर

    मेहनत का हर काम किया पर
    उपेक्षा मिलती थी मुझको दर दर
    बच्चों ने सर आँखों पर बिठाया
    खिले थे चेहरे उनके मुझे पाकर

    मिले थे पैसे भूखे पेट भरने भर
    खुशियाँ मिली थी दिल खोलकर
    ऐसी ही खुशियाँ घर बाँटने को
    निकला वहाँ से झोली समेटकर

    शाम को जब मैं घर लौटा
    उछल पड़े बच्चे मुझे देख कर
    दौड़ कर मुझे गले लगाया
    मेरे पापा मेरे सांता कह कर

    खुशी मेरी मायूसी में तब बदली
    थैला था खाली पहुँचते-पहुँचते घर
    पोंछ कर मेरे आँसू बच्चों ने कहा
    पापा आप हमारे सांता सालों भर

    सभी प्यारे सांता की यही कहानी
    खुशियाँ देते अपने गम भूल कर
    बच्चों की एक हँसी की खातिर
    नहीं देखते अपनी जेबें टटोलकर

    – आशीष कुमार
    मोहनिया, कैमूर, बिहार

  • पैसों के आगे सब पराया

    मुश्किल समय में नहीं आता है;
    अपने ही अपनो के काम होगा।
    आगे चलकर भुगतना पड़ता है;
    ऊँचे से ऊँचे मोल का दाम होगा।1।

    मोल पैसों का नहीं संस्कार का है;
    प्यार से करो बात मन में जगता आस।
    माता-पिता और गुरु से मिले जो संस्कार;
    कभी ना खोना धैर्य मन में रखो विश्वास।2।

    मुश्किल का सामना जब भी होता है;
    तब आती है अपनों की याद।
    जो नहीं करते हैं अपनों पे विश्वास;
    सदा करता रहता है रब से फरियाद।3।

    इस कलयुगी दुनिया में सब मतलबी हो गये;
    रिश्ते पराया होकर पैसों के पीछे भाग रहे।
    पैसा खातिर इंसान अपनों से नाता तोड़ रहे;
    महत्व दे पैसों को सीने से लगाकर जाग रहे।4।

    परमानंद निषाद

  • जिम्मेदारी पर कविता

    कविता-जिम्मेदारियां

    जिम्मेदारियां एक बोझ है
    ढोने वाले पर
    लद जाते हैं,
    ना ढोने वाले को
    नासमझ/
    नालायक/
    आवारा
    लोग कह जाते हैं,

    जिम्मेदारियां,
    जीवन का
    एक पहलू है
    बिना जिम्मेदारी के
    जीवन
    जानवर का बन जाते हैं ,

    जिम्मेदारियों से
    घबड़ाना/
    चिल्लाना/
    कभी नहीं
    परेशानियां
    तो इनके संग ही आते हैं,
    जिम्मेदारियों से
    अपनो में
    रहने का
    अपना कुछ
    कहने का
    सबका कुछ
    सुनने का
    अपनों से मिल जाते हैं ,

    जिम्मेदारियां
    एक दर्शन है
    जो सिखाता है
    जीवन जीने
    की सरीखे
    तरीके,
    पता नहीं कि
    कब आ गये
    बुढ़ापे के सफ़र में
    पता ही नही चला,
    छोड़ जाते हैं
    बहुत कुछ
    अपनों के लिए,
    जिम्मेदारियां
    जिम्मेदारियों से
    फिर दूसरों को
    सौंप कर दे जाते हैं।

    रचनाकार -रामबृक्ष बहादुरपुरी अम्बेडकरनगर यू पी