राख विषय पर हाइकु -रमेश कुमार सोनी

राख विषय पर हाइकु- रमेश कुमार सोनी

हाइकु
hindi haiku || हिंदी हाइकु


1
मोक्ष ढूंढने
चला – चली की बेला
राख हो चला ।।

2
राख का डर
जिंदगी ना रुकती
मौत है सखी ।।

3
पानी जिंदगी
अग्नि , राख की सखी
नहीं निभती ।।

4
राख बैठे हैं
भूखे – प्यासे बेचारे
शमशान गाँव ।।

5
राख तौलते
सब राख के भाव
तेरा ना मेरा ।।

6
राख हो जाने
जिंदगी का श्रृंगार
चार दिन का ।।

7
राख में उगे
आशा के दूब हरे
श्रम का भाग्य ।।

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply