Category: हिंदी कविता

  • संगीत जरुरी है  

    संगीत जरुरी है  


    जीवन  एक  मधुर   संगीत  है  ।
    इसे  सुर  लय  में  गाना  सीखो ।
    सात  सुरो  की स्वर मालिका  को,
    शुद्ध   कंठों  से  लगाना  सीखो ।।


    परमेश्वर   का    वरदान  है ,  संगीत  ।
    सुर  -लय  छंद   का  गान  है,  संगीत ।
    संगीत   नहीं  तो ,  जीवन   नीरस  है ।
    गुणी  जन  की  पहचान   है,  संगीत ।।

    सप्त  सुरों  की  स्वर   मालिका  पर ।
    प्रकृति  प्रफुल्लित   आराधिका  पर ।
    अंतरमन    की    गांठों   को    खोलें ,
    माँ   अपनी   स्वर   नायिका    पर ।।


    राग  ठाठ  की, अनुपम   श्रेणी ।
    कंठ  ताल,  छंदों   की   त्रिवेणी ।
    जो   साधक  का   ब्रह्म जगा दे ,
    तुरीयानंद    की  सुंदर   निसेनी ।।


    संगीत   भरा  इस   प्रकृति  पर ।
    माँ  भारती   की   संस्कृति   पर ।
    आनंदवर्षिणी  अनुभूति   करती ,
    स्वर –  समूह  की   आवृति  पर।।


    स्वरहीन  जीवन   क्या  जीवन  है ?
    संगीत   जहाँ   वहीं   वृदावन    है ।
    वेणु     गूँजे,   श्रुति   भेद     बताये ,
    वीणापाणी    का    प्रेमांगन   है । ।
                 ~  रामनाथ साहू ननकी
                               मुरलीडीह

  • तुम फूल नहीं बन सकती

    तुम फूल नहीं बन सकती

    कल
    तुम गुल थी,
    गुलाब थी,
    एक हसीन ख्व़ाब थी।
    हर कोई
    देखना चाहता था तुम्हें !
    हर कोई….
    छूना चाहता था तुम्हें !!
    कल तक
    पुरुष ने तुम्हें
    केवल कुचों
    और नितम्बों के
    आकार में देखा..
    तुम
    केवल वस्तु मात्र थी,
    उसके
    उत्तुंग-विलास में
    छलछलाती
    मधु-पात्र थी ।
    तुम शाश्वत थी
    किंतु
    उस समाज में
    तुम्हारा कोई अपना
    वजुद नहीं था ।
    आज
    पुरुष के
    समानांतर चलने का..
    हर पग पर,
    हर डग पर
    उसके गढ़े हुए
    कसौटियों को
    तोड़ने का..
    तुममें साहस है !
    समाज के
    हर कटाक्ष का,
    बेवज़ह
    तुम पर छिटके
    लांछनों का
    आज…
    तुम्हारे पास
    प्रत्युत्तर है ।
    आज
    पुरुष को भाता नहीं
    तुम्हारा पौरुष
    वह
    तुम्हें छू नहीं सकता,
    तुम्हारी ही
    ख़ुशबू लेकर
    तुम्हें
    मसल नहीं सकता
    इसलिए
    इसलिए…
    तुम बदमिजाज
    बदचलन
    बेहया हो!!
    आज तुम आग हो !
    ख़ुद से गढ़ी…
    ख़ुद का ही भाग(भाग्य) हो !
    आज तुम आग हो..
    कि अपने ज्वाल से
    भस्म कर सकती हो
    अश्लीलता के
    घृणित-कंपित-असहनीय
    अस्पष्ट अक्षर!!
    आज तुम
    सबला हो !
    अपने ऊपर उठे
    हर कामुक-कुदृष्टि को,
    एकांगी…
    हर पौरुषीय-सृष्टि को
    तुम फेंक सकती हो
    किसी अनामित दिशा के
    किसी प्राणहीन छोर पर !
    आज
    तुम ‘तुम’ हो
    अपने ही
    सरगमों की
    ख़ुद तरन्नुम हो !
    तुम गढ़ सकती हो
    एक नया समाज..
    बो सकती हो
    करुणा के बीज
    सींच सकती हो उन्हें
    ममत्व के अश्रु-नीर से
    तुम खिला सकती हो
    स्नेह के फूल
    किंतु तुम फूल नहीं बन सकती !
    तुम…
    फूल नहीं बन सकती !
    तुम्हें फूल नहीं बनना चाहिए !!
    -@निमाई प्रधान’क्षितिज’
           रायगढ़,छत्तीसगढ़

  • सुंदर सा मेरा गाँव

    सुंदर सा मेरा गाँव

    यही सुंदर सा मेरा गाँव
    पले हम पाकर सबका प्यार।
    यहाँ बनता नहीं धर्म तनाव
    यहीं अपना सुखमय संसार।
    बजे जब यहाँ सुबह के चार
    करें जब नृत्य विपिन में मोर।


    दिशा पूरब सिंदूर उभार
    निशा की गोद तजे  जब भोर।
    कृषक उठकर बैलों को खोल
    लिए अब चलें जहाँ गोआर।
    सुनो तब झंकृत घंटी बोल
    बँधे जो गले करें झंकार ।


    यहाँ पनघट में देख कतार
    लटे उलझीं और बिखरे केंश।
    कहीं कोई न दिखे श्रृंगार
    बहन या माँ सब सादे वेश।
    करें फुरसतिया स्वप्न विचार
    रहीं कुछ पहने वस्त्र संभाल।


    हुई क्या रात में यही  सार
    बता औ पूछ रहे वो हाल ।
    खुला अब मंदिर का भी द्वार
    बजाएंगे पंडित जी शंख।
    उगा सूरज अब रंग निखार
    उड़े खग नभ फैलाकर पंख।

    सुनील गुप्ता केसला रोड

    सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ

  • कौन हो तुम?-डॉ. पुष्पा सिंह’प्रेरणा

    कौन हो तुम?

    शब्दों के चित्र,
    कोरे कागज़ पर,
    स्याही उड़ेलकर,
    कलम को कूची बनाकर,
    कविता की सूरत,
    बला की खूबसूरत!
    कैनवास पर,
    भावों का समर्पण कर
    उकेर देते हो!
    कौन हो तुम?
    कवि या कोई चित्रकार?
    छेनी-हथोड़े की तरह,
    औजार बनाकर,
    तराशी उंगलियों से,
    गढ़ते हो..
    पत्थर की मूरत,
    बला की खूबसूरत!
    फिर–
    फूंक देते हो प्राण,
    साँसों को अर्पण कर
    कौन हो तुम?
    कवि या कोई शिल्पकार?
    कौन हो तुम……
    —-डॉ. पुष्पा सिंह’प्रेरणा’
    अम्बिकापुर(छ. ग.)

  • छत्तीसगढ़ी संस्कृति

    छत्तीसगढ़ी संस्कृति

    1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 November Chhattisgarh State Foundation Day
    1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 November Chhattisgarh State Foundation Day

    दक्षिण कोशल के बीहड़ वन में
    साल, सागौन की है भरमार
    सतपुड़ा पठार शोभित उत्तर में
    मध्य है महानदी बस्तर पठार
    देखो छत्तीसगढ़ की छटा मनोहर
    चलो करें हम वन विहार ।।


         है छत्तीसगढ़ का खेल ये अनुपम
         फुगड़ी,लंगड़ी,अटकन-बटकन
          कैलाश गुफा, बमलेश्वरी मंदिर का
          देख नजारा खो जाता है मन
         ऐसे भव्य प्रदेश में आकर
         बाँटू  सभी से अपना प्यार ।।


    यहाँ खाने को व्यंजन लजीज़ है
    चीला, भजीया- भुजिया ,मुठिया
    साबूदाने की खिचड़ी की स्वाद
    और मशहुर यहाँ की है पकवान
    खूब खिलाते,प्यार लुटाते
    और करते आदर सत्कार ।।


         छत्तीसगढ़ी नारी की मनोहारी आभूषण
         झुमका, खिनवा, लुरकी, तिरकी
         पहनावा की भी बात निराली
         लहगा, साया, सलुखा, लुगरी
         देख मेरा मन बसा यही पर
         छत्तीसगढ़ी नारी की मनमोहक श्रंगार।।


    लोकगीत यहाँ की बड़ी ही उतम
    चंदैनी,पाँडवानी और ढोलामारू
    भाँति-भाँति के जनजाति यहाँ मिलते
    अधरीया,अतरा, गोंडा,उरावं
    ऐसी लोकसंस्कृति को देखकर
    जीवन हो जाता साकार ।।


         पर्वत सिंहावा में ऋषि श्रंगी बसते
         गुरु घासीदास,गहिरा महान
         गौरा-गौरी के लोकनृत्य से
         परिचित है सब लोग जहाँन
         ऐसी विहंगम नृत्य को देखने
          आता रहूँगा बार- बार।।

    ✒️बाँके बिहारी बरबीगहीया