कोरोना से बचना है -शिवांशी यादव

कोरोना से बचना है -शिवांशी यादव

कोरोना वायरस
corona

कोरोना से बचना है,
हमें सुरक्षित ही रहना है|
सबसे दूरी बनाए रखना है,
अभी घर से नहीं निकलना है|

अपने लिए नहीं तो,
अपनों के लिए सोचिए।
जब भी घर से निकलिए
मास्क लगा के ही रहिए।

फल-सब्जियों को अच्छे से धोना है,
गुनगुना पानी, रोज काढ़ा पीना है|
अगर कोरोना को हराना है|
तो सेहत का ख्याल रखना है।


कोरोना से डरना नहीं है,
कोरोना से लड़ना है|
कोरोना से दूरी रखना है,
कोरोना को भगाना है|

गांवो में अफवाह न फैलाए,
हो सके तो जागरूकता फैलाएं|
कोरोना का टीका लगवाएं,
कोरोना को सब मिल भगाएं|

ये महामारी हुई शिक्षा पे भारी,
गरीब के सिर पर बेरोजगारी |
चलो मिल कर करें तैयारी।
दें सबको बचाव की जानकारी |



शिवांशी यादव
उम्र-15वर्ष

0 thoughts on “कोरोना से बचना है -शिवांशी यादव”

Leave a Comment