CLICK & SUPPORT

ऐसा होता  है परिवार- शिवांशी यादव

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा है। 1995 से यह सिलसिला जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

परिवार
१५-मई-विश्व-परिवार-दिवस-पर-लेख-15-May-World-Family-Day

ऐसा होता  है परिवार- शिवांशी यादव

माँ-बाप का प्यार है परिवार
भाई-बहन का दुलार है परिवार
एकता का प्रतीक है परिवार
ऐसा होता है परिवार।

जिंदगी जीना सिखाता है परिवार
समाज में रहना सिखाता है परिवार
हर राह पर चलना सिखाता है परिवार
ऐसा होता है परिवार।

सुख-दुख का साथी है परिवार
छोटे मुकाम से बड़े मुकाम तक ले जाता है परिवार
जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देता है परिवार
ऐसा होता है परिवार।

धूप में छांव देता है परिवार
बच्चों की जड़े मजबूत करता है परिवार
फूलों की तरह महकता है परिवार
ऐसा होता है परिवार।


क्यों छोड़ देते हैं लोग परिवार।
कुछ बातों में आकर तोड़ देते है परिवार।
मत छोड़िए परिवार
मत तोड़िए परिवार
परिवार का महत्व समझिए
परिवार में रहिए
परिवार का ख्याल रखिए

शिवांशी यादव
उम्र-15 वर्ष

CLICK & SUPPORT

You might also like