देखें कौन सुमन शैया तज कंटक पथ अपनाता है?

struggle

देखें कौन सुमन शैया तज, कंटक पथ अपनाता है?


देश-प्रेम का मूल्य प्राण है, देखें कौन चुकाता है?
देखें कौन सुमन शैया तज, कंटक पथ अपनाता है?


सकल मोह ममता को तजकर, माता जिसको प्यारी हो।
दुश्मन की छाती छेदन को, जिसकी तेज़ कटारी हो।
मातृभूमि के लिए राज्य तज, जो बन चुका भिखारी हो।
अपने तन,मन,धन-जीवन का स्वयं पूर्ण अधिकारी हो।
आज उसी के लिए राष्ट्र, भुज अपने ही फैलाता है ! देखें कौन…


कष्ट-कंटकों में पड़ करके जीवन पट सीने होंगे।
कालकूट के विषमय प्याले, प्रेम सहित पीने होंगे।
एक ओर संगीनें होंगी, एक ओर सीने होंगे।
वही वीर अब बढ़े जिसे हँस-हँसकर मरना आता है। देखें कौन ..

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply